अय्यूब 27:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 ‘मेरा शत्रु दुर्जन माना जाए; मेरा विरोधी अधार्मिक ठहरे! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 मेरे शत्रुओं को दुष्ट जैसा बनने दे, और उन्हें दण्डित होने दे जैसे दुष्ट जन दण्डित होते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 मेरा शत्रु दुष्टों के समान, और जो मेरे विरुद्ध उठता है वह कुटिलों के तुल्य ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 “मेरा शत्रु दुष्टों के समान, और जो मेरे विरुद्ध उठता है वह कुटिलों के तुल्य ठहरे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 “मेरा शत्रु दुष्ट-समान हो, मेरा विरोधी अन्यायी-समान हो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 “मेरा शत्रु दुष्टों के समान, और जो मेरे विरुद्ध उठता है वह कुटिलों के तुल्य ठहरे। अध्याय देखें |
“यह सुनकर दानिएल, जो बेलतशस्सर कहलाते हैं, बहुत समय तक स्तब्ध खड़े रहे। उनके हृदय में अनेक विचार उठे, जिन्होंने उनको व्याकुल कर दिया। मैंने कहा, “ओ बेलतशस्सर, मेरे स्वप्न, अथवा उसके अर्थ से तुम व्याकुल मत हो।” बेलतशस्सर ने उत्तर दिया, “महाराज, मेरे स्वामी! काश, यह स्वप्न आपके बैरियों के लिए हो, इसका अर्थ आपके शत्रुओं पर पड़े!