Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 26:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तुमने निर्बुद्धि मनुष्‍य को कितनी अच्‍छी सलाह दी, और उस पर उदारतापूर्वक अपना ज्ञान बिखेरा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 हाँ, तुमने निर्बुद्धि को अद्भुत सम्मत्ति दी है। कैसा महाज्ञान तुमने दिखाया है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 निर्बुद्धि मनुष्य को तू ने क्या ही अच्छी सम्मति दी, और अपनी खरी बुद्धि कैसी भली भांति प्रगट की है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 निर्बुद्धि मनुष्य को तू ने कितनी अच्छी सम्मति दी, और अपनी खरी बुद्धि कैसी भली भाँति प्रगट की है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 कैसे तुमने एक ज्ञानहीन व्यक्ति को ऐसा परामर्श दे डाला है! कैसे समृद्धि से तुमने ठीक अंतर्दृष्टि प्रदान की है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 निर्बुद्धि मनुष्य को तूने क्या ही अच्छी सम्मति दी, और अपनी खरी बुद्धि कैसी भली भाँति प्रगट की है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 26:3
17 क्रॉस रेफरेंस  

‘निस्‍सन्‍देह तुम मानव-जाति का प्रतिनिधित्‍व करते हो, और तुम्‍हारे मरने पर, बुद्धि भी मर जाएगी!


पर मित्रो, तुम्‍हारी तरह मुझ में भी बुद्धि है; मैं तुमसे बुद्धि में कम नहीं हूं। जो बातें तुमने कहीं, उनको कौन नहीं जानता है?


काश! तुम चुप रहते; चुप रहने में ही तुम्‍हारी बुद्धिमानी थी।


‘तुम-सब एक बार फिर सामने आओ; पर तुममें से एक भी व्यक्‍ति मेरी नजर में बुद्धिमान नहीं ठहरेगा।


‘तुमने निर्बल जन की अच्‍छी सहायता की! वाह! तुमने कमजोर मनुष्‍य को खूब सम्‍भाला!


पर तुमने किस की सहायता से ये बातें कहीं? किसकी प्रेरणा से तुम्‍हारे मुँह से ये बातें निकलीं?


मेरे शब्‍द मेरे हृदय की निष्‍कपटता व्‍यक्‍त करते हैं; मेरे ओंठ केवल सच बोलते हैं।


यदि तुम्‍हारे पास कोई उत्तर नहीं है तो चुप रहो; मैं तुम्‍हें बुद्धि का पाठ पढ़ाऊंगा।’


‘वह कौन है, जो अज्ञान की बातों से मेरी योजनाओं पर परदा डाल रहा है?


सच पूछो तो मैं असहाय हूं, मैं सर्वथा साधनहीन हूं।


जो बातें आप लोगों के लिए हितकर थीं, उन्‍हें बताने में मैंने कभी संकोच नहीं किया, बल्‍कि मैं सब के सामने और घर-घर जा कर उनके सम्‍बन्‍ध में शिक्षा देता रहा।


क्‍योंकि मैंने आप लोगों को परमेश्‍वर का सम्‍पूर्ण अभिप्राय बताने में कुछ भी उठा नहीं रखा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों