Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 26:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 ‘तुमने निर्बल जन की अच्‍छी सहायता की! वाह! तुमने कमजोर मनुष्‍य को खूब सम्‍भाला!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 “हे बिल्दद, सोपर और एलीपज जो लोग दुर्बल हैं तुम सचमुच उनको सहारा दे सकते हो। अरे हाँ! तुमने दुर्बल बाँहों को फिर से शक्तिशाली बनाया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 निर्बल जन की तू ने क्या ही बड़ी सहायता की, और जिसकी बांह में सामर्थ्य नहीं, उसको तू ने कैसे सम्भाला है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 “निर्बल जन की तू ने कितनी बड़ी सहायता की, और जिसकी बाँह में सामर्थ्य नहीं, उसको तू ने कैसे सम्भाला है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 “क्या सहायता की है तुमने एक दुर्बल की! वाह! कैसे तुमने बिना शक्ति का उपयोग किए ही एक हाथ की रक्षा कर डाली है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 “निर्बल जन की तूने क्या ही बड़ी सहायता की, और जिसकी बाँह में सामर्थ्य नहीं, उसको तूने कैसे सम्भाला है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 26:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

एलियाह ने दोपहर को उनकी हंसी उड़ाई और यह कहा, ‘और जोर से पुकारो। वह तो ईश्‍वर है, मनन-चिन्‍तन कर रहा होगा, अथवा नित्‍यक्रिया में लगा होगा। सम्‍भवत: वह यात्रा पर गया है। कदाचित वह सो रहा है, उसको जगाना चाहिए।’


‘निस्‍सन्‍देह तुम मानव-जाति का प्रतिनिधित्‍व करते हो, और तुम्‍हारे मरने पर, बुद्धि भी मर जाएगी!


तब अय्‍यूब ने उत्तर दिया :


तुमने निर्बुद्धि मनुष्‍य को कितनी अच्‍छी सलाह दी, और उस पर उदारतापूर्वक अपना ज्ञान बिखेरा!


सच पूछो तो तुम सब यह भेद स्‍वयं अनुभव कर चुके हो! फिर तुम ये बातें क्‍यों कर रहे हो?’


मुझ में बल ही क्‍या है कि मैं प्रभु के अनुग्रह की प्रतीक्षा करूं? जब मेरा अन्‍त निश्‍चित है तब मैं अपने प्राण को क्‍या धीरज दूं?


क्‍या मैं पत्‍थर-जैसा मजबूत हूं? क्‍या मेरा शरीर पीतल का बना है?


सच पूछो तो मैं असहाय हूं, मैं सर्वथा साधनहीन हूं।


सीधे-सादे शब्‍दों में कितनी शक्‍ति होती है! किन्‍तु तुम्‍हारी डांट-फटकार से क्‍या लाभ?


बुढ़ापे में मुझे मत छोड़; अब मेरी शक्‍ति समाप्‍त हो चुकी है, मुझे मत त्‍याग।


उसने किस से ज्ञान के लिए सम्‍मति मांगी? किसने उसे न्‍याय का मार्ग सिखाया है? किसने उसे ज्ञान सिखाया है? किसने उसे बुद्धि का मार्ग बताया है?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों