Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 22:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 क्‍या वह तुम्‍हें इसलिए ताड़ित करता है, और तुमसे मुकदमा लड़ता है कि तुम उसकी भक्‍ति करते हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 अय्यूब, तुझको परमेश्वर क्यों दण्ड देता है और क्यों तुझ पर दोष लगाता है क्या इसलिए कि तू उसका सम्मान नहीं करता

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 वह तो तुझे डांटता है, और तुझ से मुकद्दमा लड़ता है, तो क्या इस दशा में तेरी भक्ति हो सकती है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 वह तो तुझे डाँटता है, और तुझ से मुक़द्दमा लड़ता है, तो क्या यह तेरी भक्‍ति के कारण है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 “क्या तुम्हारे द्वारा दिया गया सम्मान तुम्हें उनके सामने स्वीकार्य बना देता है, कि वह तुम्हारे विरुद्ध न्याय करने लगते हैं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 वह तो तुझे डाँटता है, और तुझ से मुकद्दमा लड़ता है, तो क्या यह तेरी भक्‍ति के कारण है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 22:4
17 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु, ऐसे क्षण-भंगुर मनुष्‍य को क्‍या तू जाँचता है? तू अपने साथ ऐसे मनुष्‍य को अदालत में खड़ा करता है?


ताकि मेरा गवाह परमेश्‍वर के सामने मेरे पक्ष का समर्थन करे, जैसे कोई व्यक्‍ति अपने पड़ोसी के पक्ष में मुकदमा लड़ता है।


तो मित्रो, तुम अपने सिर पर लटकती तलवार से डरो! क्‍योंकि क्रोध का परिणाम यह है: तलवार से मौत के घाट उतरना! तब तुम्‍हें ज्ञात होगा कि निर्दोष को न्‍याय मिलता है!”


यदि तुम धार्मिक हो तो क्‍या इससे सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर को सुख मिलता है? क्‍या तुम्‍हारे निर्दोष आचरण से उसे लाभ होता है?


उसने मनुष्‍य के न्‍याय के लिए कोई नियत समय नहीं ठहराया है कि मनुष्‍य परमेश्‍वर के सम्‍मुख कब प्रस्‍तुत हो।


क्‍या मैं सागर हूं, कि तूने मुझ पर पहरा बिठा दिया है ताकि मैं अपनी मर्यादा न लांघूं?


‘यदि तुम बलवान का सामर्थ्य देखना चाहते हो, तो परमेश्‍वर को देखो! यदि न्‍याय का प्रश्‍न है तो कौन उससे मुकदमा लड़ सकता है?


तू तो मेरे समान मनुष्‍य नहीं है, अन्‍यथा मैं तुझसे बहस करता, और हम-दोनों न्‍याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते!


हे प्रभु, अपने सेवक के साथ न्‍याय में प्रवेश न कर; क्‍योंकि एक भी प्राणी तेरी दृष्‍टि में धार्मिक नहीं है।


“तू डांट-डपट से व्यक्‍ति को कुकर्म के लिए दंडित करता है- जैसा कीड़ा वस्‍तुओं को खा जाता है, तू उसकी इच्‍छित वस्‍तुओं को नष्‍ट कर देता है। निस्‍सन्‍देह प्रत्‍येक मनुष्‍य श्‍वास मात्र है। सेलाह


हे याकूब के परमेश्‍वर, तेरी डांट से अश्‍व और अश्‍वारोही दोनों गहरी नींद में सो गए।


वह आग में भस्‍म हो गई है। वह काट डाली गई है। शत्रु तेरे मुख की ताड़ना से नष्‍ट हो जाएँ।


परमेश्‍वर मनुष्‍य के प्रत्‍येक कर्म को, उसकी सब गुप्‍त बातों को, चाहे वे भली हों या बुरी, न्‍याय के समय प्रस्‍तुत करेगा।


मैं जिन से प्रेम करता हूँ, उन्‍हें डाँटता और दण्‍डित करता हूँ। इसलिए उत्‍साही बनो और पश्‍चात्ताप करो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों