Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 18:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तुम हमें अपनी दृष्‍टि में पशु क्‍यों समझते हो, हम तुम्‍हारी नजर में मूर्ख क्‍यों हैं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तू क्यों यह सोचता हैं कि हम उतने मूर्ख हैं जितनी मूर्ख गायें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 हम लोग तुम्हारी दृष्टि में क्यों पशु के तुल्य समझे जाते, और अशुद्ध ठहरे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 हम लोग तुम्हारी दृष्‍टि में क्यों पशु के तुल्य समझे जाते, और अशुद्ध ठहरे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 हमें पशु क्यों समझा जा रहा है? क्या हम तुम्हारी दृष्टि में मूर्ख हैं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 हम लोग तुम्हारी दृष्टि में क्यों पशु के तुल्य समझे जाते, और मूर्ख ठहरे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 18:3
9 क्रॉस रेफरेंस  

‘तुम-सब एक बार फिर सामने आओ; पर तुममें से एक भी व्यक्‍ति मेरी नजर में बुद्धिमान नहीं ठहरेगा।


तूने मेरे मित्रों का दिमाग कुन्‍द कर दिया है; इस कारण तू उनको मुझ पर प्रबल न होने देगा।


‘तुम कब तक शब्‍दों के जाल को पकड़ते रहोगे? पहले सोच लो, तब हम बात करेंगे।


ओ अय्‍यूब, अपने ही क्रोध में स्‍वयं को चीरने-फाड़ने वाले! क्‍या तुम्‍हारे लिए पृथ्‍वी उजड़ जाएगी? क्‍या चट्टान अपने स्‍थान से हट जाएगी?


मैं मूर्ख और नासमझ था, तेरे सम्‍मुख मैं पशुवत था।


मैंने मानव-सन्‍तान के विषय में यह सोचा : परमेश्‍वर उन्‍हें यह सच्‍चाई सिखाने के लिए परख रहा है कि वे पशु के अतिरिक्‍त कुछ नहीं हैं।


आप सच्‍चे भाई-बहिनों की तरह एक दूसरे को हृदय से प्‍यार करें। हर व्यक्‍ति दूसरों को अपने से श्रेष्‍ठ माने।


वह उसको चालीस कोड़े लगा सकता है, पर इससे अधिक नहीं, क्‍योंकि यदि इससे अधिक उसको कोड़ों की मार पड़ेगी तो तेरा यह भाई-बन्‍धु तेरी दृष्‍टि में अपमानित होगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों