Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 11:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 पर भाई मेरे, काश! परमेश्‍वर स्‍वयं बोल सकता! वह आप ही अपने होंठों से तुम्‍हें उत्तर देता!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 अय्यूब, मेरी ये इच्छा है कि परमेश्वर तुझे उत्तर दे, यह बताते हुए कि तू दोषपूर्ण है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 परन्तु भला हो, कि ईश्वर स्वयं बातें करें, और तेरे विरुद्ध मुंह खोले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 परन्तु भला हो कि परमेश्‍वर स्वयँ बातें करे, और तेरे विरुद्ध मुँह खोले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 किंतु यह संभव है कि परमेश्वर संवाद करने लगें तथा वह तुम्हारे विरुद्ध अपना निर्णय दें.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 परन्तु भला हो, कि परमेश्वर स्वयं बातें करें, और तेरे विरुद्ध मुँह खोले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 11:5
9 क्रॉस रेफरेंस  

तुम यह कहते हो : “मेरा धर्म-सिद्धान्‍त पवित्र है; मैं परमेश्‍वर की दृष्‍टि में शुद्ध हूं।”


और वह तुम पर बुद्धि का गूढ़ रहस्‍य प्रकट करता। बुद्धि की बातें मनुष्‍य की समझ से परे हैं। अत: मित्र, यह जान लो कि परमेश्‍वर तुम्‍हारे अपराध की तुलना में तुम्‍हें कम सजा दे रहा है!


‘काश! मेरा भी कोई हितैषी होता, जो मेरी बात सुनता! परमेश्‍वर की अदालत में मेरी यह अर्जी है : सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर मेरा न्‍याय करे! काश! मेरा मुद्दई अभियोग-पत्र लिखता, और वह मेरे पास होता!


क्‍या तू मेरे न्‍याय को व्‍यर्थ सिद्ध करेगा? तू स्‍वयं को निर्दोष ठहराकर मुझे दोषी प्रमाणित करेगा?


जब प्रभु अय्‍यूब से ये बातें कह चुका तब वह तेमान नगर के रहने वाले एलीपज से बोला, ‘मेरा क्रोध तेरे प्रति और तेरे दोनों मित्रों पर भड़क उठा है, क्‍योंकि तुमने मेरे विषय में सच्‍चाई को प्रकट नहीं किया, वरन् मेरे सेवक अय्‍यूब ने मेरी सच्‍चाई को प्रकट किया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों