Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 4:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 वे हेब्रोन नगर में दाऊद के पास ईशबोशेत का सिर ले गए। उन्‍होंने राजा दाऊद से यह कहा, ‘महाराज, आपके प्राण की ताक में रहनेवाले, आपके शत्रु शाऊल के पुत्र ईशबोशेत का सिर प्रस्‍तुत है। आज हमारे स्‍वामी, महाराज के लिए प्रभु ने शाऊल और उसके वंश से बदला ले लिया।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 वे हेब्रोन पहुँचे, और उन्होंने ईशबोशेत का सिर दाऊद को दिया। रेकाब और बाना ने राजा दाऊद से कहा, “यह आपके शत्रु शाऊल के पुत्र ईशबोशेत का सिर है। उसने आपको मारने का प्रयत्न किया। यहोवा ने शाऊल और उसके परिवार को आपके लिये आज दण्ड दिया है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 और वे ईशबोशेत का सिर हेब्रोन में दाऊद के पास ले जा कर राजा से कहने लगे, देख, शाऊल जो तेरा शत्रु और तेरे प्राणों का ग्राहक था, उसके पुत्र ईशबोशेत का यह सिर है; तो आज के दिन यहोवा ने शाऊल और उसके वंश से मेरे प्रभु राजा का पलटा लिया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 वे ईशबोशेत का सिर हेब्रोन में दाऊद के पास ले जाकर राजा से कहने लगे, “देख, शाऊल जो तेरा शत्रु और तेरे प्राणों का गाहक था, उसके पुत्र ईशबोशेत का यह सिर है; आज के दिन यहोवा ने शाऊल और उसके वंश से मेरे प्रभु राजा का पलटा लिया है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 इश-बोशेथ के सिर को लेकर दावीद के पास हेब्रोन जा पहुंचे और उन्हें यह सूचना दी, “यह देखिए, आपके शत्रु शाऊल के पुत्र इश-बोशेथ का सिर, जो आपके प्राणों के प्यासे रहे थे. अब आज याहवेह ने राजा, मेरे स्वामी को शाऊल और उनके वंशजों का बदला दे दिया है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 वे ईशबोशेत का सिर हेब्रोन में दाऊद के पास ले जाकर राजा से कहने लगे, “देख, शाऊल जो तेरा शत्रु और तेरे प्राणों का ग्राहक था, उसके पुत्र ईशबोशेत का यह सिर है; तो आज के दिन यहोवा ने शाऊल और उसके वंश से मेरे प्रभु राजा का बदला लिया है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 4:8
18 क्रॉस रेफरेंस  

सादोक के पुत्र अहीमास ने योआब से कहा, ‘मैं दौड़कर महाराज के पास यह समाचार ले जाऊंगा कि प्रभु ने उन्‍हें उनके शत्रुओं के हाथ से मुक्‍त कर दिया।’


तब इथियोपियाई गुलाम आया। उसने कहा, ‘मेरे स्‍वामी, महाराज के लिए शुभ सन्‍देश लाया हूँ। आज प्रभु ने आपको आपके विरुद्ध उठनेवालों के हाथ से मुक्‍त कर दिया।’


शाऊल के सेनापति अब्‍नेर बेन-नेर ने शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को अपने साथ लिया। उसने यर्दन नदी पार की, और उसे महनइम नगर ले गया।


वह ऐसा परमेश्‍वर है, जिसने मेरे लिए प्रतिशोध लिया, जिसने कौमों को मेरे अधीन कर दिया।


मैं भी निरन्‍तर तेरी धार्मिकता का पाठ करूंगा, क्‍योंकि जो लोग मेरी बुराई का प्रयत्‍न करते थे, वे लज्‍जित और अपमानित हुए हैं।


यह बोला, “उठिए! बालक और उसकी माता को ले कर इस्राएल देश चले जाइए, क्‍योंकि जो बालक के प्राण लेना चाहते थे, वे अब मर चुके हैं।”


अब स्‍वर्गवासियो! सन्‍तो! प्रेरितो और नबियो! आनन्‍द मनाओ, क्‍योंकि परमेश्‍वर ने उसके विरुद्ध तुम्‍हें न्‍याय दिलाया है।


वे ऊंचे स्‍वर में यह कहते हुए पुकार रहे थे : “परमपावन एवं सत्‍यप्रतिज्ञ स्‍वामी! आप न्‍याय करने में और पृथ्‍वी के निवासियों को हमारे रक्‍त का बदला चुकाने में कब तक देर करेंगे?”


उसने हृदय में कहा, ‘मैं दाऊद को दीवार में बेध दूंगा।’ अत: उसने भाला फेंका। परन्‍तु दाऊद उससे दो बार बच निकला।


शाऊल ने अपने पुत्र योनातन तथा अन्‍य कर्मचारियों से दाऊद की हत्‍या करने की चर्चा की। परन्‍तु शाऊल का पुत्र योनातन दाऊद से अत्‍यन्‍त प्रसन्न था।


तब शाऊल ने दाऊद को देखने के लिए दूत भेजे। उसने दूतों को यह आदेश दिया, ‘उसे पलंग सहित मेरे पास ले आओ। मैं उसका वध करूंगा।’


दाऊद रामाह नगर के नायोत मुहल्‍ले से भागा। वह योनातन के सम्‍मुख पहुंचा। उसने योनातन से कहा, ‘मैंने क्‍या किया है? मेरा दोष क्‍या है? तुम्‍हारे पिता की दृष्‍टि में मेरा पाप क्‍या है कि वह मेरे प्राण की खोज में हैं?’


दाऊद ने देखा कि शाऊल उसके प्राण की खोज में निकला है। उस समय वह जीफ के निर्जन प्रदेश के होर्शाह नगर में था।


दाऊद के सैनिकों ने उससे कहा, ‘जिस दिन के विषय में प्रभु ने यह कहा था : “मैं तेरे शत्रु को तेरे हाथ में सौंप दूंगा। तब जो तेरी दृष्‍टि में उचित लगे, तू उसके साथ वही करना।” वह दिन आज आ गया है।’ अत: दाऊद उठा। उसने शाऊल के लबादे का छोर चुपचाप काट लिया।


यदि आपके शत्रु आपका पीछा करने के लिए उठेंगे, वे आपके प्राण की ताक में रहेंगे, तो प्रभु परमेश्‍वर जीवन के बस्‍ते में आपके प्राण को बांधकर अपनी सुरक्षा में रखेगा। वह आपके शत्रुओं के प्राण गोफन में रखकर फेंक देगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों