Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 17:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 वह इस समय भी किसी गड्ढे में अथवा अन्‍य स्‍थान में छिपे होंगे। अब यदि आक्रमण के आरम्‍भ में ही हमारी सेना के सैनिक हताहत होंगे तो सुनने वाले यही कहेंगे, “अबशालोम के पक्षवाले सैनिकों का संहार हो गया।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 वह पहले ही से संभवत: किसी गुफा या अन्य स्थान पर छिपा है। यदि तुम्हारा पिता तुम्हारे व्यक्तियों पर पहले आक्रमण करता है तो लोग इसकी सूचना पांएगे, और वे सोचेंगे, ‘अबशालोम के समर्थक हार रहे हैं!’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 इस समय तो वह किसी गढ़हे, वा किसी दूसरे स्थान में छिपा होगा। जब इन में से पहिले पहिले कोई कोई मारे जाएं, तब इसके सब सुनने वाले कहने लगेंगे, कि अबशालोम के पक्ष वाले हार गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 इस समय वह किसी गढ़हे, या किसी दूसरे स्थान में छिपा होगा। जब इनमें से पहले ही आक्रमण में कोई कोई मारे जाएँ, तब इसके सब सुननेवाले कहने लगेंगे, ‘अबशालोम के पक्षवाले हार गए।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 यह देख लेना कि इस समय वह किसी गुफा या किसी दूसरे ऐसे स्थान में जा छिपे हैं. जब प्रथम आक्रमण किया जाएगा और हमारे सैनिक मारे जाएंगे, तब जो कोई इसके विषय में सुनेगा, यही कहेगा, ‘अबशालोम के सैनिक इस आक्रमण में परास्त किए गए हैं.’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 इस समय तो वह किसी गड्ढे, या किसी दूसरे स्थान में छिपा होगा। जब इनमें से पहले ही आक्रमण में कोई-कोई मारे जाएँ, तब इसके सब सुननेवाले कहने लगेंगे, ‘अबशालोम के पक्षवाले हार गए।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 17:9
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब शेर-दिल वीर सैनिक भी भय से आतंकित हो जाएगा। समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र यह बात जानता है कि आपके पिता महाबली हैं। उनके पक्ष के सैनिक वीर योद्धा हैं।


हूशय ने समझाया, ‘आप यह जानते हैं कि आपके पिता तथा उनके सैनिक महायोद्धा हैं। वे उस रीछनी के समान खूंखार हैं जिसके बच्‍चे छीन लिये गए हैं। आपके पिता अनुभवी सैनिक हैं। वह सैनिकों के साथ रात व्‍यतीत नहीं करते।


यिश्‍माएल ने जिस अंधे-कुएं में लाशों को फेंका था, वह बहुत बड़ा था। यह कुआं राजा आसा ने इस्राएल प्रदेश के राजा बाशा के आक्रमण से बचने के लिए खोदा था। अब यिश्‍माएल ने लाशों से उसको पाट दिया।


ऐ नगर के निवासियों ने उनके लगभग छत्तीस पुरुष मार डाले। उन्‍हें नगर के प्रवेश-द्वार से बाहर खदेड़ दिया। उन्‍होंने इस्राएली पुरुषों का खदानों तक पीछा किया, और उन्‍हें ढाल पर मारा। इस्राएलियों का जोश ठण्‍डा पड़ गया। वे डर गए।


वे हमारे पीछे-पीछे आएंगे, और हम उन्‍हें नगर से बहुत दूर निकाल ले जाएंगे। वे यह सोचेंगे, “जैसे पहले ये हमारे सामने से भागे थे वैसे आज भी भाग रहे हैं।” इस प्रकार हम उनके सामने से भागेंगे।


दाऊद वहाँ से चला गया। उसने भागकर अदूल्‍लाम की गुफा में शरण ली। जब उसके भाइयों और उसके पिता के परिवार के अन्‍य लोगों ने यह सुना तब वे वहाँ उसके पास पहुँचे।


जाओ, और पता लगाओ। तुम उस स्‍थान को ध्‍यान से देखो, जो उसका अड्डा है। उन व्यक्‍तियों को पहचानो, जिन्‍होंने उसको देखा है। मुझे बताया गया है कि वह बहुत चतुर है।


वह मार्ग में भेड़शाला के पास पहुंचा। वहां एक गुफा थी। शाऊल शौच करने के लिए उस गुफा में गया। दाऊद और उसके सैनिक गुफा के भीतरी भागों में बैठे थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों