Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




2 शमूएल 13:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 वह ऐसा मोहित हुआ कि वह अपनी सौतेली बहिन तामार के प्रेम में बीमार हो गया। तामार कुआंरी थी। अत: उसके साथ कुछ करना अम्‍नोन को असम्‍भव लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 जो तामार से प्रेम करता था। तामार कुवाँरी थी। अम्नोन उसके साथ कुछ बुरा करने को नहीं सोचता था। लेकिन अम्नोन उसे बहुत चाहता था। अम्नोन उस के बारे में इतना सोचने लगा कि वह बिमार हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 और अम्नोन अपनी बहिन तामार के कारण ऐसा विकल हो गया कि बीमार पड़ गया; क्योंकि वह कुमारी थी, और उसके साथ कुछ करना अम्नोन को कठिन जान पड़ता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 अम्नोन अपनी बहिन तामार के कारण ऐसा विकल हो गया कि बीमार पड़ गया; क्योंकि वह कुमारी थी, और उसके साथ कुछ करना अम्नोन को कठिन जान पड़ता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 अम्मोन अपनी बहन के कारण इतना अधिक निराश हो गया कि वह रोगी रहने लगा. उसके साथ कुछ करना अम्मोन को कठिन जान पड़ता था. तामार अब तक कुंवारी थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 अम्नोन अपनी बहन तामार के कारण ऐसा विकल हो गया कि बीमार पड़ गया; क्योंकि वह कुमारी थी, और उसके साथ कुछ करना अम्नोन को कठिन जान पड़ता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 13:2
5 क्रॉस रेफरेंस  

क्‍योंकि जो दु:ख परमेश्‍वर की इच्‍छानुसार स्‍वीकार किया जाता, उसका परिणाम होता है हृदय-परिवर्तन तथा उद्धार। इसमें पछताना नहीं पड़ता। परन्‍तु सांसारिक दु:ख का परिणाम है मृत्‍यु।


‘ओ यरूशलेम की कन्‍याओ! मैं तुम्‍हें शपथ देती हूं! अगर तुम्‍हें मेरा प्रियतम मिले तो तुम उसे यह अवश्‍य बताना कि मैं प्रेम-ज्‍वर से पीड़ित हूं।’


अहाब उदास और अप्रसन्न हो गया; क्‍योंकि यिज्रएल-निवासी नाबोत ने उससे यह कहा था, ‘मैं अपने पूर्वजों की पैतृक भूमि आपको नहीं दूंगा।’ अहाब अपने महल में आया। वह अपने पलंग पर लेट गया। उसने अपना मुंह ढक लिया। उसने भोजन नहीं किया।


इसके पश्‍चात् ये घटनाएँ घटीं : दाऊद के पुत्र अबशालोम की एक सुन्‍दर बहिन थी। उसका नाम तामार था। दाऊद का पुत्र अम्‍नोन उससे प्रेम करने लगा।


अम्‍नोन का एक मित्र था। उसका नाम योनादब था। वह दाऊद के भाई शिमआह का पुत्र था। वह बड़ा धूर्त था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों