2 शमूएल 13:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 इसके पश्चात् ये घटनाएँ घटीं : दाऊद के पुत्र अबशालोम की एक सुन्दर बहिन थी। उसका नाम तामार था। दाऊद का पुत्र अम्नोन उससे प्रेम करने लगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 दाऊद का एक पुत्र अबशालोम था। अबशालोम की बहन का नाम तामार था। तामार बहुत सुन्दर थी। दाऊद के अन्य पुत्रों में से एक पुत्र अम्नोन था अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 इसके बाद तामार नाम एक सुन्दरी जो दाऊद के पुत्र अबशालोम की बहिन थी, उस पर दाऊद का पुत्र अम्नोन मोहित हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 तामार नामक एक सुन्दरी जो दाऊद के पुत्र अबशालोम की बहिन थी, उस पर दाऊद का पुत्र अम्नोन मोहित हुआ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 दावीद के अबशालोम नामक पुत्र की अत्यंत रूपवती बहन थी, जिसका नाम तामार था. अम्मोन नामक दावीद के अन्य पुत्र को तामार से प्रेम हो गया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 तामार नामक एक सुन्दरी जो दाऊद के पुत्र अबशालोम की बहन थी, उस पर दाऊद का पुत्र अम्नोन मोहित हुआ। अध्याय देखें |