Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 13:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 यहोआहाज की सेना में केवल पचास घुड़सवार, दस रथ और दस हजार पैदल सैनिक रह गये थे। सीरिया देश के राजा ने उनका संहार कर दिया था। उसने उनको रौंदकर मिट्टी में मिला दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 अराम के राजा ने यहोआहाज की सेना को पराजित किया। अराम के राजा ने सेना के अधिकांश लोगों को नष्ट कर दिया। उसने केवल पचास घुड़सवार, दस रथ, और दस हज़ार पैदल सैनिक छोड़े। यहोआहाज के सैनिक दायं चलाते समय हवा से उड़ाये गए भूसे की तरह थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 अराम के राजा ने तो यहोआहाज की सेना में से केवल पचास सवार, दस रथ, और दस हजार प्यादे छोड़ दिए थे; क्योंकि उसने उन को नाश किया, और रौंद रौंद कर के धूलि में मिला दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 अराम के राजा ने यहोआहाज की सेना में से केवल पचास सवार, दस रथ, और दस हज़ार प्यादे छोड़ दिए थे; क्योंकि उसने उनको नष्‍ट किया, और रौंद रौंदकर के धूल में मिला दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 अब यहोआहाज़ की सेना में पचास घुड़सवारों और दस रथों और दस हज़ार पैदल सैनिकों से ज्यादा बाकी नहीं रह गए; क्योंकि अराम के राजा ने उन्हें नाश कर, रौंदते हुए धूल के समान बना दिया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 अराम के राजा ने यहोआहाज की सेना में से केवल पचास सवार, दस रथ, और दस हजार प्यादे छोड़ दिए थे; क्योंकि उसने उनको नाश किया, और रौंद रौंदकर के धूल में मिला दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 13:7
17 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने उन्‍हें कूट-कूटकर भूमि की धूल जैसा बना दिया; मैंने उन्‍हें पथ की कीच के सदृश रौंद दिया।


अत: अहाब ने जिलाधीशों के सेवकों की गणना की। वे कुल दो सौ बत्तीस थे। तत्‍पश्‍चात् उसने समस्‍त इस्राएली सैनिकों की गणना की। वे कुल सात हजार थे।


इस्राएली सैनिक भी एकत्र हुए। उन्‍होंने युद्ध की व्‍यूह-रचना की, और वे उनका मुकाबला करने के लिए चले। इस्राएली सैनिकों ने सीरियाई सैनिकों के सम्‍मुख पड़ाव डाला। वे बकरी के बच्‍चों के दो छोटे झुण्‍डों के समान दिखाई दे रहे थे। किन्‍तु सीरियाई सैनिकों से सारा मैदान भर गया था।


उन दिनों में प्रभु ने इस्राएली राज्‍य की सीमा को घटाना आरम्‍भ किया। हजाएल ने इस्राएलियों को उनकी राज्‍य-सीमा में स्‍थान-स्‍थान पर पराजित किया और इन भूमि-क्षेत्रों पर अधिकार कर लिया :


यहोआहाज के शेष कार्यों का विवरण, उसके समस्‍त कार्यों का विवरण, ‘इस्राएल प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लिखा हुआ है।


हजाएल ने पूछा, ‘स्‍वामी, आप क्‍यों रो रहे हैं?’ एलीशा ने कहा, ‘जो अनिष्‍ट तू इस्राएली राष्‍ट्र के साथ करेगा, उसको मैं जानता हूं। तू उनके गढ़ों में आग लगाएगा। तू उनके युवकों को तलवार से मौत के घाट उतारेगा। उनके बच्‍चों को पत्‍थर पर पटक-पटक कर टुकड़े-टुकड़े करेगा। उनकी गर्भवती स्‍त्रियों के पेट चीरेगा।’


मैंने उन्‍हें चूर-चूर कर दिया, जैसे पवन के सम्‍मुख धूल। मैंने उन्‍हें पथ की कीच के समान निकाल फेंका।


“अब तुम असीरिया देश के राजा, मेरे स्‍वामी के साथ एक शर्त बदो : मैं तुम्‍हें दो हजार घोड़े दूंगा, अगर तुम इन घोड़ों पर सवारी करने के लिए सवार जुटा सको।


पूर्व देश के उस राजा को किसने आन्‍दोलित किया था, जिसके हर कदम को विजय चूमती है? प्रभु ही राष्‍ट्रों को उसके हाथ में सौंपता है, और वह उनको अपने पैरों के तले रौंदता है। वह अपनी तलवार से धूल के सदृश उन्‍हें भूमि पर बिखेर देता है; वह उन्‍हें अपने धनुष से भूसी के सदृश हवा में उड़ा देता है।


निर्णय की घाटी में भीड़ की भीड़ जमा हो गई। निर्णय की घाटी में प्रभु का दिन समीप आ गया।


मैं तुमसे विमुख होऊंगा, जिससे तुम अपने शत्रुओं के सम्‍मुख हार जाओगे। जिनसे घृणा करते हो, वे ही तुम पर शासन करेंगे। तुम्‍हारा पीछा करने वाला कोई न होगा, फिर भी तुम भागते जाओगे।


प्रभु यों कहता है: ‘मैं दमिश्‍क राजधानी के तीन अपराधों, नहीं, उसके चार अपराधों के लिए निस्‍सन्‍देह उसे दण्‍डित करूंगा : मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। उसने गिलआद नगर को दंवरी के लौह-पहियों से दांवा था।


‘मैंने जैसे मिस्र देश में महामारियाँ भेजी थीं, वैसे तुम पर भी भेजीं; मैंने तलवार से तुम्‍हारे जवानों को मार डाला तुम्‍हारे घोड़ों को लुटा दिया, मैंने तुम्‍हारे सैनिक-शिविरों को अग्‍नि से फूंक दिया; और दुर्गंध तुम्‍हारी नाकों में भर गई। फिर भी तुम मेरी ओर नहीं लौटे।’ प्रभु ने यह कहा है।


तत्‍पश्‍चात् शमूएल उठा। वह गिलगाल से अपने मार्ग पर चला गया। शाऊल ने अपने अनुचरों की गणना की। वे छ: सौ पुरुष निकले।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों