Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 10:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 येहू ने उनको दूसरा पत्र लिखा। उसने इस पत्र में यह लिखा : ‘यदि तुम मेरे पक्ष में हो, यदि तुम मेरे आदेश का पालन करने को तैयार हो, तो अपने भूतपूर्व स्‍वामी के पुत्रों के सिर धड़ से अलग करो, और उनको लेकर कल, इसी समय यिज्रएल नगर पहुंच जाओ।” उस समय राजकुमार, जो संख्‍या में सत्तर थे, नगर के प्रमुख व्यक्‍तियों के यहां रहते थे। ये व्यक्‍ति राजपुत्रों का पालन-पोषण कर रहे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 तब येहू ने एक दूसरा पत्र इन प्रमुखों को लिखा। येहू ने कहा, “यदि तुम मेरा समर्थन करते हो और मेरा आदेश मानते हो तो अहाब के पुत्रों का सिर काट डालो और लगभग इसी समय कल यिज्रैल में मेरे पास उन्हें ले आओ।” अहाब के सत्तर पुत्र थे। वे नगर के उन प्रमुखों के पास थे जो उनकी सहायता करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 तब उसने दूसरा पत्र लिख कर उनके पास भेजा, कि यदि तुम मेरी ओर के हो और मेरी मानो, तो अपने स्वामी के बेटों-पोतों के सिर कटवाकर कल इसी समय तक मेरे पास यिज्रैल में हाजिर होना। राजपुत्र तो जो सत्तर मतुष्य थे, वे उस नगर के रईसों के पास पलते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 तब उसने दूसरा पत्र लिखकर उनके पास भेजा, “यदि तुम मेरी ओर के हो और मेरी मानो, तो अपने स्वामी के बेटों–पोतों के सिर कटवाकर कल इसी समय तक मेरे पास यिज्रैल में हाजिर होना।” राजपुत्र, जो सत्तर मनुष्य थे, वे उस नगर के रईसों के पास पलते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 तब येहू ने उन्हें दूसरा पत्र भेजा, जिसमें उसने लिखा, “बहुत बढ़िया! यदि वास्तव में आप मेरी ओर हैं, यदि आप मुझसे सहमत हैं, तो अपने स्वामी के पुत्रों के सिर लेकर मेरे पास कल इसी समय येज़्रील आ जाइए.” राजा के सत्तर पुत्र नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की देखरेख में थे, जो इनका पालन पोषण कर रहे थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 तब उसने दूसरा पत्र लिखकर उनके पास भेजा, “यदि तुम मेरी ओर के हो और मेरी मानो, तो अपने स्वामी के बेटों-पोतों के सिर कटवाकर कल इसी समय तक मेरे पास यिज्रेल में हाजिर होना।” राजपुत्र तो जो सत्तर मनुष्य थे, वे उस नगर के रईसों के पास पलते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 10:6
13 क्रॉस रेफरेंस  

अत: राज-महल के प्रबन्‍धक, नगर-प्रशासक, धर्मवृद्धों और राजकुमारों के अभिभावकों ने येहू को यह उत्तर भेजा : ‘हम आपके सेवक हैं। हम आपके प्रत्‍येक आदेश के अनुसार कार्य करेंगे। हम किसी भी व्यक्‍ति को राजा नहीं बनाएंगे। अब जो कार्य आपकी दृष्‍टि में उचित है, वह कीजिए।’


जब येहू का पत्र उनके पास पहुंचा तब उन्‍होंने सत्तर राजकुमारों को पकड़ा, और उनका वध कर दिया। उन्‍होंने उनके सिर काटकर टोकरियों में रखा, और उनको येहू के पास यिज्रएल नगर भेज दिया।


सबेरे येहू महल से बाहर निकला। वह ढेरों के पास खड़ा हुआ। उसने लोगों से यह कहा, ‘तुम निरपराध हो। मैंने ही अपने स्‍वामी के विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा और उसकी हत्‍या की। पर किसने इनको मारा?


येहू ने खिड़की की ओर अपना मुंह उठाया। उसने पूछा, ‘मेरे पक्ष में कौन है? कौन है मेरे पक्ष में?’ दो-तीन खोजों न झांककर उसको देखा।


तुम यह कहते हो, कि परमेश्‍वर दुर्जनों के अधर्म का बदला उनकी सन्‍तान से लेता है। अच्‍छा हो कि परमेश्‍वर उनके अधर्म का बदला उनसे ही ले, ताकि उनको अनुभव हो!


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘इस्राएलियों के सब मुखियों को ले, और मुझ-प्रभु के सम्‍मुख उन्‍हें धूप में लटका दे, जिससे मेरी क्रोधाग्‍नि इस्राएल से लौटकर दूर हो जाए।’


“जो मेरे साथ नहीं है, वह मेरे विरोध में है और जो मेरे साथ नहीं बटोरता, वह बिखेरता है।


येशु ने कहा, “उसे मत रोको। जो तुम्‍हारे विरुद्ध नहीं है, वह तुम्‍हारे पक्ष में है।”


तू झुककर उनकी वन्‍दना न करना, और न उनकी सेवा करना; क्‍योंकि मैं, तुम्‍हारा प्रभु परमेश्‍वर, ईष्‍र्यालु ईश्‍वर हूँ। जो मुझसे घृणा करते हैं, उनके अधर्म का दण्‍ड मैं तीसरी और चौथी पीढ़ी तक उनकी संतान को देता रहता हूँ;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों