Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 10:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तुम तत्‍काल अपने स्‍वामी के पुत्रों में से श्रेष्‍ठ और सर्वथा योग्‍य पुत्र को चुनो, और उसको उसके पिता के सिंहासन पर बैठा दो। तुम अपने स्‍वामी के राज-परिवार की रक्षा के लिए युद्ध करो।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 अपने स्वामी के बेटों में से जो सब से अच्छा और योग्य हो, उसको छांट कर, उसके पिता की गद्दी पर बैठाओ, और अपने स्वामी के घराने के लिये लड़ो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 अपने स्वामी के बेटों में से जो सबसे अच्छा और योग्य हो, उसको छाँटकर, उसके पिता की गद्दी पर बैठाओ, और अपने स्वामी के घराने के लिये लड़ो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 अपने स्वामी के पुत्रों में से सबसे अच्छे और सबसे सही को चुन लीजिए और उसे अपने स्वामी के सिंहासन पर बैठा दीजिए, फिर अपने स्वामी के वंश के लिए युद्ध करने को तैयार हो जाइए.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 अपने स्वामी के बेटों में से जो सबसे अच्छा और योग्य हो, उसको छांटकर, उसके पिता की गद्दी पर बैठाओ, और अपने स्वामी के घराने के लिये लड़ो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 10:3
10 क्रॉस रेफरेंस  

उसने पत्रों में यह लिखा : ‘तुम्‍हारे साथ तुम्‍हारे स्‍वामी के पुत्र हैं। तुम्‍हारे पास रथ और घोड़े हैं। किला-बन्‍द नगर भी हैं। तुम्‍हारे पास शस्‍त्र हैं। इसलिए जब यह पत्र तुम्‍हारे पास पहुंचेगा,


वे येहू का पत्र पढ़कर अत्‍यन्‍त भयभीत हो गए। उन्‍होंने कहा, ‘जब दो राजा उसके सम्‍मुख खड़े नहीं रह सके तो हम उसके सम्‍मुख कैसे टिक सकेंगे?’


येशु ने उत्तर दिया, “मेरा राज्‍य इस संसार का नहीं है। यदि मेरा राज्‍य इस संसार का होता, तो मेरे अनुयायी लड़ते और मैं धर्मगुरुओं के हवाले नहीं किया जाता। परन्‍तु मेरा राज्‍य यहाँ का नहीं है।”


शमूएल ने लोगों से कहा, ‘जिस व्यक्‍ति को प्रभु ने चुना, उसे तुमने देख लिया कि सब लोगों में उसके समान दूसरा कोई भी नहीं है।’ लोगों ने जय-जयकार किया, ‘राजा चिरायु हो!’


अत: सब लोग गिलगाल गए। उन्‍होंने गिलगाल में प्रभु के सम्‍मुख शाऊल को अपना राजा स्‍वीकार किया। वहाँ उन्‍होंने प्रभु के सम्‍मुख सहभागिता-बलि अर्पित की। शाऊल और सब इस्राएली लोगों ने आनन्‍द मनाया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों