2 पतरस 1:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 इसलिए आप पूरी लगन से प्रयत्न करते रहें कि आपका विश्वास सद्गुण से, आपका सद्गुण ज्ञान से, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 सो इसलिए अपने विश्वास में उत्तम गुणों को, उत्तम गुणों में ज्ञान को, अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और इसी कारण तुम सब प्रकार का यत्न करके, अपने विश्वास पर सद्गुण, और सद्गुण पर समझ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 इसी कारण तुम सब प्रकार का यत्न करके अपने विश्वास पर सद्गुण, और सद्गुण पर समझ, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 इसी कारण पूरा प्रयत्न करो कि अपने विश्वास में सद्गुण, सद्गुण में ज्ञान, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 इसलिये तुम हर संभव कोशिश करते हुए अपने विश्वास में नैतिक सदगुण, नैतिक सदगुण में समझ, अध्याय देखें |
‘जो मेरे निज लोग दूर-दूर के देशों में तितर-बितर हैं, वे भी आएंगे और प्रभु के मन्दिर का निर्माण करने में सहायता करेंगे।’ तब तुम्हें ज्ञात होगा कि स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु ने मुझे तुम्हारे पास भेजा है। यदि तुम अपने प्रभु परमेश्वर की आज्ञाओं का तत्परतापूर्वक पालन करोगे, तो यह कार्य निश्चय ही पूरा होगा।