2 थिस्सलुनीकियों 3:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 भाइयो और बहिनो! आप लोग भलाई करते हुए हिम्मत न हारें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 किन्तु हे भाईयों, जहाँ तक तुम्हारी बात है, भलाई करते हुए कभी थको मत। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 और तुम, हे भाइयो, भलाई करने में हियाव न छोड़ो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 तुम, हे भाइयो, भलाई करने में साहस न छोड़ो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 परंतु हे भाइयो, तुम भलाई करने में साहस न छोड़ो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 किंतु, प्रिय भाई बहनो, तुम स्वयं वह करने में पीछे न हटना, जो सही और भला है. अध्याय देखें |
स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु कहता है: ‘ओ पुरोहितो! तुम यह भी कहते हो, “यह सब उबानेवाला काम है।” तुम घृणा से मुझ पर नाक-भौं सिकोड़ते हो। बल-प्रयोग से लूटी-छीनी गई वस्तु, लंगड़ा-रोगी पशु तुम मन्दिर में लाते हो−मुझे चढ़ाने के लिए। क्या यह मैं तुम्हारे हाथ से ग्रहण करूंगा? कदापि नहीं!’ प्रभु ने यह कहा है।