2 तीमुथियुस 3:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 विश्वासघाती, दु:साहसी और घमण्डी होंगे। वे परमेश्वर के नहीं, बल्कि भोगविलास के पुजारी बनेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 विश्वासघाती, अविवेकी, अहंकारी और परमेश्वर-प्रेमी होने की अपेक्षा सुखवादी हो जायेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 विश्वासघाती, ढीठ, घमण्डी, और परमेश्वर के नहीं वरन सुखविलास ही के चाहने वाले होंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 विश्वासघाती, ढीठ, घमण्डी, और परमेश्वर के नहीं वरन् सुखविलास ही के चाहनेवाले होंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 विश्वासघाती, ढीठ, अभिमानी और परमेश्वर से प्रेम करने की अपेक्षा सुख-विलास से प्रेम करनेवाले होंगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 विश्वासघाती, ढीठ, घमंडी तथा परमेश्वर भक्त नहीं परंतु सुख-विलास के चाहनेवाले होंगे. अध्याय देखें |