2 तीमुथियुस 2:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 और उनकी बातों का प्रभाव सड़े घाव की तरह फैल जाता है। ऐसे लोगों में हुमिनयुस और फिलेतुस हैं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 ऐसे लोगों की शिक्षाएँ नासूर की तरह फैलेंगी। हुमिनयुस और फिलेतुस ऐसे ही हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 और उन का वचन सड़े-घाव की नाईं फैलता जाएगा: हुमिनयुस और फिलेतुस उन्हीं में से हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 और उनका वचन सड़े घाव की तरह फैलता जाएगा। हुमिनयुस और फिलेतुस उन्हीं में से हैं, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 और उनकी बातें सड़े घाव के समान फैलेंगी। हुमिनयुस और फिलेतुस उन्हीं में से हैं, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 और इस प्रकार की शिक्षा सड़े घाव की तरह फैल जाएगी. ह्यूमैनेऑस तथा फ़िलेतॉस इसी के समर्थकों में से हैं, अध्याय देखें |