2 कुरिन्थियों 10:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 आप यह न समझें कि मैं अपने पत्रों द्वारा आप को भय दिखाना चाहता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तो इसके लिये मैं लज्जित नहीं हूँ। मैं अपने पर नियंत्रण रखूँगा कि अपने पत्रों के द्वारा तुम्हें भयभीत करने वाले के रूप में न दिखूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 यह मैं इसलिये कहता हूं, कि पत्रियों के द्वारा तुम्हें डराने वाला न ठहरूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 यह मैं इसलिये कहता हूँ कि पत्रियों के द्वारा तुम्हें डरानेवाला न ठहरूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 कहीं तुम्हें ऐसा न लगे कि मैं अपने पत्रों के द्वारा तुम्हें डरा रहा हूँ; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 मैं नहीं चाहता कि तुम्हें यह अहसास हो कि मैं तुम्हें डराने के उद्देश्य से यह पत्र लिख रहा हूं. अध्याय देखें |