2 कुरिन्थियों 10:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4-5 हमारे संघर्ष के अस्त्र-शस्त्र सांसारिक नहीं हैं, बल्कि उन में परमेश्वर का सामर्थ्य विद्यमान है, जिससे वे हर प्रकार के किले नष्ट कर सकते हैं। हम कुतर्कों और घमण्ड से उत्पन्न उन सब बातों का खण्डन करते हैं, जो परमेश्वर को जानने में बाधक हैं। हम प्रत्येक विवेकशील मनुष्य को मसीह की अधीनता स्वीकार करने को बाध्य करते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 क्योंकि जिन शास्त्रों से हम युद्ध लड़ते हैं, वे सांसारिक नहीं हैं, बल्कि उनमें गढ़ों को तहस-नहस कर डालने के लिए परमेश्वर की शक्ति निहित है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 क्योंकि हमारी लड़ाई के हथियार शारीरिक नहीं, पर गढ़ों को ढा देने के लिये परमेश्वर के द्वारा सामर्थी हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 क्योंकि हमारी लड़ाई के हथियार शारीरिक नहीं, पर गढ़ों को ढा देने के लिये परमेश्वर के द्वारा सामर्थी हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 क्योंकि हमारे युद्ध के हथियार शारीरिक नहीं बल्कि परमेश्वर द्वारा सामर्थी हैं जिनसे हम गढ़ों को ध्वस्त करते, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 हमारे युद्ध के अस्त्र-शस्त्र सांसारिक नहीं हैं—ये परमेश्वर के सामर्थ्य में गढ़ों को ढाह देते हैं. अध्याय देखें |