2 इतिहास 32:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 इसी हिजकियाह ने गीहोन जलस्रोत के उपरले उद्गम-स्थान को बन्दकर उसको नीचे की ओर दाऊदपुर के पश्चिमी भाग में बहाया था। वह अपने हर काम में सफल होता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 यह हिजकिय्याह ही था जिसने यरूशलेम में गिहोन सोते की ऊपरी जल धाराओं के उदगर्मो को रोका और उन जल धाराओं को दाऊद नगर के ठीक पश्चिम को बहाया और हिजकिय्याह उन सबमें सफल रहा जो कुछ उसने किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 उसी हिजकिय्याह ने गीहोन नाम नदी के ऊपर के सोते को पाट कर उस नदी को नीचे की ओर दाऊदपुर की पच्छिम अलंग को सीधा पहुंचाया, और हिजकिय्याह अपने सब कामों में कृतार्थ होता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 उसी हिजकिय्याह ने गीहोन नामक नदी के ऊपर के सोते को पाटकर उस नदी को नीचे की ओर दाऊदपुर के पश्चिम की ओर सीधा पहुँचाया, और हिजकिय्याह अपने सब कामों में सफल होता था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 यह हिज़किय्याह ही का काम था, जो उसने गीहोन नदी के ऊपर के सोते को बंद कर बहाव को दावीद के नगर के पश्चिमी ओर मोड़ दिया था. हिज़किय्याह जिस किसी काम को शुरू करता था, उसमें वह सफल होता था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 उसी हिजकिय्याह ने गीहोन नामक नदी के ऊपर के सोते को पाटकर उस नदी को नीचे की ओर दाऊदपुर के पश्चिम की ओर सीधा पहुँचाया, और हिजकिय्याह अपने सब कामों में सफल होता था। अध्याय देखें |