Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 32:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तब उसने अपने अधिकारियों और योद्धाओं के साथ मिलकर एक योजना बनाई कि नगर की बाहरी सीमा के जल-स्रोतों का मुंह बन्‍द कर दिया जाए। उन्‍होंने राजा हिजकियाह की इस योजना को पूर्ण करने में सहायता की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तब हिजकिय्याह ने अपने अधिकारियों और सेना के अधिकरियों से सलाह ली। वे एकमत हो गए कि नगर के बाहर के सोतों का पानी रोक दिया जाये। उन अधिकारियों और सेना के अधिकारियों ने हिजकिय्याह की सहायता की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 हिजकिय्याह ने अपने हाकिमों और वीरों के साथ यह सम्मति की, कि नगर के बाहर के सोतों को पठवा दें; और उन्होंने उसकी सहायता की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 हिजकिय्याह ने अपने हाकिमों और वीरों के साथ यह सम्मति की कि नगर के बाहर के सोतों को पटवा दें; और उन्होंने उसकी सहायता की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 अपने अधिकारियों और योद्धाओं के साथ उसने योजना की कि नगर के बाहर के झरनों से जल की आपूर्ति काट दी जाए. इसमें उन्होंने उसकी सहायता की.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 हिजकिय्याह ने अपने हाकिमों और वीरों के साथ यह सम्मति की, कि नगर के बाहर के सोतों को पटवा दें; और उन्होंने उसकी सहायता की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 32:3
13 क्रॉस रेफरेंस  

तुम सोचते हो कि युद्ध के लिए शक्‍ति और युद्ध-कौशल नहीं, वरन् किसी के मुंह के शब्‍द ही पर्याप्‍त हैं। तुमने किस पर भरोसा करके मुझसे विद्रोह किया है?


हिजकियाह ने जलकुण्‍ड और नहर बनाकर नगर के भीतर जल पहुंचाया था। इसका विवरण, तथा उसके शेष कार्यों और वीरतापूर्ण कार्यों का विवरण, ‘यहूदा प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लिखा हुआ है।


क्‍योंकि राजा ने, उच्‍चाधिकारियों तथा यरूशलेम की धर्मसभा ने, परस्‍पर परामर्श के पश्‍चात् यह निश्‍चय किया है कि पास्‍का का पर्व वर्ष के दूसरे महीने में मनाया जाए।


जब राजा हिजकियाह ने देखा कि सनहेरिब समीप आ गया है, और उसका इरादा यरूशलेम पर चढ़ाई करने का है,


इसी हिजकियाह ने गीहोन जलस्रोत के उपरले उद्गम-स्‍थान को बन्‍दकर उसको नीचे की ओर दाऊदपुर के पश्‍चिमी भाग में बहाया था। वह अपने हर काम में सफल होता था।


अपार संख्‍या में लोग एकत्र हो गए। उन्‍होंने प्रदेश में बहनेवाली बरसाती नदियों और झरनों का मुंह बन्‍द कर दिया। वे कहते थे, ‘असीरिया का राजा हमारे नगर में अगर प्रवेश करेगा, तो उसको एक बूंद पानी भी नहीं मिलना चाहिए।’


बिना उचित सलाह के योजनाएं निष्‍फल हो जाती हैं; किन्‍तु यदि योजना में अनेक बुद्धिमानों की सम्‍मति प्राप्‍त हो, तो वह सफल हो जाती है।


योजनाएं विचार-विमर्श से निश्‍चित की जाती हैं, युद्ध भी बुद्धिपूर्ण मार्ग-दर्शन में लड़ा जाता है।


क्‍योंकि बुद्धिमान मनुष्‍यों के निर्देशन में तुम युद्ध जीत सकते हो; अनेक सलाहकारों के होने से विजय निश्‍चित होती है।


प्रभु के आत्‍मा को किसने निर्देशित किया है? उसका परामर्शदाता कौन है, जो उसको सिखाता है?


चाहे तू घेराबन्‍दी के समय के लिए, पानी की व्‍यवस्‍था कर ले, सुदृढ़ मोर्चाबन्‍दी कर ले, ईंट बनाने के लिए मिट्टी गूंध ले, ईंटों के सांचे ले आए,


जैसा धर्मग्रंथ में कहा गया, “प्रभु का मन कौन जान सका? उसका परामर्शदाता कौन हुआ?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों