Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




2 इतिहास 29:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 इसके अतिरिक्‍त अग्‍नि-बलि में चढ़ाए जाने वाले पशुओं की संख्‍या बहुत थी। सहभागिता-बलि में चढ़ाए गए पशुओं की चर्बी भी बहुत थी। अग्‍नि-बलि में पेय-बलि भी चढ़ाई गई थी। इस प्रकार प्रभु के भवन में आराधना की पुन: प्रतिष्‍ठा हुई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 वहाँ अनेक होमबिल, मेलबलि की चर्बो और पेय भेंट चढ़ीं। इस प्रकार यहोवा के मन्दिर में सेवा फिर आरम्भ हुई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 और फिर होमबलि पशु बहुत थे, और मेलबलि पशुओं की चर्बी भी बहुत थी, और एक एक होमबलि के साथ अर्घ भी देना पड़ा। यों यहोवा के भवन में की उपासना ठीक की गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 फिर होमबलि पशु बहुत थे, और मेलबलि पशुओं की चर्बी भी बहुत थी, और एक एक होमबलि के साथ अर्घ भी देना पड़ा। यों यहोवा के भवन में की उपासना ठीक की गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 बड़ी संख्या में होमबलि के अलावा वहां मेल बलि में से बची रह गई चर्बी और पेय बलि भी थी. इस प्रकार याहवेह के भवन में आराधना दोबारा शुरू की गई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

35 फिर होमबलि पशु बहुत थे, और मेलबलि पशुओं की चर्बी भी बहुत थी, और एक-एक होमबलि के साथ अर्घ भी देना पड़ा। अतः यहोवा के भवन में की उपासना ठीक की गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 29:35
11 क्रॉस रेफरेंस  

याकूब ने उस स्‍थान पर, जहाँ परमेश्‍वर ने उससे बातें की थीं, पत्‍थर का एक स्‍तम्‍भ खड़ा किया। उसने उस पर ‘पेयबलि’ उण्‍डेली। उसने उस पर तेल भी उण्‍डेला।


आराधकों द्वारा अग्‍नि-बलि में चढ़ाए गए पशुओं की संख्‍या इस प्रकार थी : सत्तर बछड़े, सौ मेढ़े, और दो सौ मेमने। ये सब पशु प्रभु को अग्‍नि-बलि में चढ़ाए गए।


यह कार्य एकाएक हुआ था, क्‍योंकि परमेश्‍वर ने अपने निज लोगों के लिए उसे सम्‍पन्न किया था; अत: राजा हिजकियाह तथा सब लोगों ने आनन्‍द मनाया।


उन्‍होंने यरूशलेम में निर्मित परमेश्‍वर के भवन में आराधना-कार्य सम्‍पन्न करने के लिए पुरोहितों की पारी और उपपुरोहितों के दल की व्‍यवस्‍था की, जैसा मूसा के ग्रन्‍थ में लिखा हुआ है।


तू उस चर्बी को जिससे अंतड़ियाँ ढकी रहती हैं, तथा कलेजी की झिल्‍ली को, और चर्बी सहित दोनों गुरदों को लेकर वेदी पर उन्‍हें जलाना।


उसके साथ अन्न-बलि में तेल सम्‍मिश्रित दो किलो मैदा प्रभु की सुखद सुगन्‍ध के हेतु अग्‍नि में अर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्‍त उसके साथ दो लिटर अंगूररस पेय-बलि में चढ़ाया जाएगा।


यह तुम्‍हारी पीढ़ी से पीढ़ी तक, तुम्‍हारे समस्‍त निवास-स्‍थानों में चिरस्‍थायी संविधि होगी कि तुम चर्बी और रक्‍त नहीं खाओगे।’


परन्‍तु सब कुछ उचित और व्‍यवस्‍थित रूप से किया जाये।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों