Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 28:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 जब आहाज ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया तब वह बीस वर्ष का था। उसने सोलह वर्ष तक राजधानी यरूशलेम में राज्‍य किया। उसने अपने पूर्वज दाऊद के आचरण का अनुसरण नहीं किया। उसने वे कार्य नहीं किये जो प्रभु की दृष्‍टि में उचित हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 आहाज बीस वर्ष का था, जब वह राजा हुआ। उसने यरूशलेम में सोलह वर्ष तक राज्य किया। आहाज अपने पूर्वज दाऊद की तरह सच्चाई से नहीं रहा। आहाज ने वह नहीं किया जो कुछ यहोवा चाहता था कि वह करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 जब आहाज राज्य करने लगा तब वह बीस वर्ष का था, और सोलह वर्ष तक यरूशलेम में राज्य करता रहा। और अपने मूलपुरुष दाऊद के समान काम नहीं किया, जो यहोवा की दृष्टि में ठीक था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जब आहाज राज्य करने लगा तब वह बीस वर्ष का था, और सोलह वर्ष तक यरूशलेम में राज्य करता रहा। उसने अपने मूलपुरुष दाऊद के समान काम नहीं किया, जो यहोवा की दृष्‍टि में ठीक था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 शासन शुरू करते समय आहाज़ की उम्र बीस साल थी. येरूशलेम में उसने सोलह साल शासन किया. उसने वह नहीं किया जो याहवेह की दृष्टि में सही था, जैसा उसके पूर्वज दावीद ने किया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 जब आहाज राज्य करने लगा तब वह बीस वर्ष का था, और सोलह वर्ष तक यरूशलेम में राज्य करता रहा। और अपने मूलपुरुष दाऊद के समान काम नहीं किया, जो यहोवा की दृष्टि में ठीक था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 28:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

योताम का पुत्र आहाज था। आहाज का पुत्र हिजकियाह था। हिजकियाह का पुत्र मनश्‍शे था।


प्रभु राजा यहोशाफट के साथ था; क्‍योंकि राजा यहोशाफट ने अपने पिता के राज्‍य-काल के आरम्‍भिक दिनों के आचरण का अनुसरण किया था। वह बअल देवता के पीछे नहीं गया,


जैसे उसके पिता उज्‍जियाह ने उन कार्यों को किया जो प्रभु की दृष्‍टि में उचित थे, वैसे उसने भी किया। पर उसने प्रभु के मन्‍दिर में प्रवेश करने की अनाधिकृत चेष्‍टा नहीं की। किन्‍तु जनता भ्रष्‍ट आचरण करती रही।


तब योताम अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसको उसके पूर्वजों के साथ दाऊदपुर में गाड़ा गया। उसका पुत्र आहाज उसके स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


यहूदा प्रदेश के राजा आहाज के कारण प्रभु ने यहूदा प्रदेश का पतन किया था; क्‍योंकि आहाज ने यहूदा प्रदेश के साथ मनमाना व्‍यवहार किया था और प्रभु के साथ विश्‍वासघात किया था।


राजा हिजकियाह ने अपने पूर्वज दाऊद के समान वे ही कार्य किये जो प्रभु की दृष्‍टि में उचित थे।


यशायाह बेन-आमोत्‍स का दर्शन : यह यहूदा प्रदेश तथा यरूशलेम नगर के सम्‍बन्‍ध में था। ये दर्शन यशायाह ने यहूदा प्रदेश के राजाओं उज्‍जियाह, योताम, आहाज और हिजकियाह के राज्‍य-काल में देखे थे।


यहूदा प्रदेश के राजाओं उज्‍जियाह, योताम, आहाज और हिजकियाह के राज्‍य-काल में तथा इस्राएल प्रदेश के राजा यारोबआम बेन-योआश के राज्‍य-काल में प्रभु के सन्‍देश होशे बेन-बएरी को मिले थे।


प्रभु ने अपना सन्‍देश मोरेशेत नगर के रहनेवाले मीका को यहूदा प्रदेश के राजाओं योताम, आहाज और हिजकियाह के राज्‍य-काल में दिया। मीका ने सामरी नगर और यरूशलेम नगर के सम्‍बन्‍ध में यह दर्शन देखा:


अजर्याह से योताम उत्‍पन्न हुआ। योताम से आहाज उत्‍पन्न हुआ। आहाज से हिजकियाह उत्‍पन्न हुआ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों