Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




2 इतिहास 26:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 तब उज्‍जियाह ने पलिश्‍ती नगर-राज्‍यों पर आक्रमण किया। उसने गत, यब्‍ने और अशदोद नगर-राज्‍यों की शहरपनाह गिरा दी, और अशदोद की सीमा में तथा पलिश्‍ती क्षेत्र के अन्‍य स्‍थानों में अपने नगर बसाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 उज्जिय्याह ने पलिश्ती लोगों के विरुद्ध एक युद्ध किया। उसने गत, यब्ने, और अशदोद नगर की दीवारों को गिरा दिया। उज्जिय्याह ने अशदोद नगर के पास और पलिश्ती लोगों के बीच अन्य स्थानों में नगर बसाये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 तब उसने जा कर पलिश्तियों से युद्ध किया, और गत, यब्ने और अशदोद की शहरपनाहें गिरा दीं, और अशदोद के आसपास और पलिश्तियों के बीच में नगर बसाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 तब उसने जाकर पलिश्तियों से युद्ध किया, और गत, यब्ने और अशदोद की शहरपनाहें गिरा दीं, और अशदोद के आसपास और पलिश्तियों के बीच में नगर बसाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 उज्जियाह ने फिलिस्तीनियों पर हमला किया और गाथ, याबनेह और अशदोद की शहरपनाह गिरा दीं. अशदोद में और फिलिस्तीनियों के बीच उसने इस क्षेत्र में नगरों को बनाया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 तब उसने जाकर पलिश्तियों से युद्ध किया, और गत, यब्ने और अश्दोद की शहरपनाहें गिरा दीं, और अश्दोद के आस-पास और पलिश्तियों के बीच में नगर बसाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 26:6
12 क्रॉस रेफरेंस  

ओ पलिश्‍ती राज्‍य-संघ! आनन्‍द मत मना, कि जिस लाठी से तुझे पीटा जाता था, वह टूट गई! पर जैसे जड़ से अंकुर फूटता है, वैसे सर्प से काला नाग उत्‍पन्न होगा। वह बढ़कर उड़नेवाला सर्पासुर बन जाएगा!


प्रभु ने योराम के विरुद्ध पलिश्‍तियों को तथा इथियोपिया देश के समीप रहने वाले अरबियों को विद्रोह के लिए उभाड़ा।


इसके पश्‍चात् दाऊद ने पलिश्‍तियों को पराजित किया, और उन्‍हें अपने अधीन कर लिया। उसने पलिश्‍तियों के हाथ से गत नगर तथा उसके गाँव छीन लिए।


इसके पश्‍चात् दाऊद ने पलिश्‍तियों को पराजित किया और उन्‍हें अपने अधीन कर लिया। उसने पलिश्‍तियों के हाथ से मेतग-अम्‍माह नगर को छीन लिया।


प्रभु का हाथ अश्‍दोद नगर के रहने वालों पर विकट रूप से उठा! प्रभु ने अश्‍दोद तथा उसके आस-पास के क्षेत्र में रहनेवालों को प्‍लेग की गिल्‍टियों से आतंकित तथा पीड़ित कर दिया।


पलिश्‍तियों ने परमेश्‍वर की मंजूषा पर कब्‍जा कर लिया। वे मंजूषा को एबन-एजर नगर से अश्‍दोद नगर ले गए।


मैं अश्‍दोद नगर-राज्‍य के निवासियों को, अश्‍कलोन नगर-राज्‍य के राजदण्‍ड-धारी शासक को मिटा दूंगा। मैं एक्रोन नगर-राज्‍य पर हाथ उठाऊंगा। पलिश्‍ती संघ-राज्‍य के बचे हुए निवासी भी समाप्‍त हो जाएंगे।’ स्‍वामी-प्रभु ने यह कहा है।


कलनेह नगर को जाओ, और उसको देखो, और वहाँ से महानगर हमात को। तत्‍पश्‍चात् पलिश्‍ती देश के गत नगर को जाओ क्‍या तुम इन नगर-राज्‍यों से श्रेष्‍ठ हो? क्‍या तुम्‍हारी राज्‍य-सीमाएं इन राज्‍यों की सीमाओं से बड़ी हैं?


सीमा-रेखा एक्रोन के उत्तर में पर्वत-श्रेणी को स्‍पर्श करती और शिक्रोन की ओर मुड़ जाती थी। वह बालाह पर्वत को पार करती, और यब्‍नएल पहुँचती थी। सीमा-रेखा भूमध्‍यसागर पर समाप्‍त हो जाती थी।


अश्‍दोद नगर, उसके कस्‍बे और गांव, गाजा नगर, उसके कस्‍बे और गांव; ये मिस्र की बरसाती नदी की सीमा तथा भूमध्‍यसागर के तट तक फैले थे।


जिस वर्ष असीरिया के राजा सर्गोन ने अपने सेनापति को अश्‍दोद नगर पर आक्रमण करने के लिए भेजा था, और उसने वहाँ आकर युद्ध किया और उस पर अधिकार कर लिया था,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों