Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 26:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 उज्‍जियाह ने अपने पिता राजा अमस्‍याह की मृत्‍यु के पश्‍चात् एलोत नगर का निर्माण कर उसको यहूदा प्रदेश के अधिकार में पुन: कर लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 उज्जिय्याह ने एलोत नगर को दुबारा बनाया और इसे यहूदा को लौटा दिया। उज्जिय्याह ने यह अमस्याह के मर जाने और पूर्वजों के साथ उसके दफनाए जाने के बाद किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 जब राजा अमस्याह अपने पुरखाओं के संग सो गया तब उज्जिय्याह ने एलोत नगर को दृढ़ कर के यहूदा में फिर मिला लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 जब राजा अमस्याह अपने पुरखाओं के संग सो गया तब उज्जिय्याह ने एलोत नगर को दृढ़ कर के यहूदा में फिर मिला लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 उसने अपने पिता की मृत्यु के बाद एलाथ को बनवाकर उसे दोबारा यहूदिया में शामिल कर लिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 जब राजा अमस्याह मरकर अपने पुरखाओं के संग जा मिला तब उज्जियाह ने एलोत नगर को दृढ़ करके यहूदा में फिर मिला लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 26:2
7 क्रॉस रेफरेंस  

अजर्याह ने अपने पिता राजा अमस्‍याह की मृत्‍यु के पश्‍चात् एलोत नगर का निर्माण कर उसको पुन: यहूदा राज्‍य के अधिकार में कर लिया।


(उन्‍हीं दिनों में एदोम देश के राजा ने एलोत नगर को अपने देश में फिर मिला लिया। उसने यहूदा प्रदेश के नागरिकों को एलोत नगर से निकाल दिया। तब एदोम देश के नागरिक एलोत नगर में आए। वे वहां बस गए। वे आज भी वहां रहते हैं।)


इस्राएल प्रदेश के राजा यहोआश ने यहूदा प्रदेश के राजा अमस्‍याह को, जो अहज्‍याह का पौत्र और योआश का पुत्र था, बेत-शेमश नगर में बन्‍दी बना लिया। वह उसे यरूशलेम नगर ले गया। उसने एफ्रइम प्रवेश-द्वार से कोनेवाले प्रवेश-द्वार तक, लगभग एक सौ अस्‍सी मीटर यरूशलेम की शहरपनाह तोड़ दी।


वे उसका शव घोड़ों पर लाद कर यरूशलेम नगर में लाए, और उसके मृत पूर्वजों के साथ दाऊदपुर में गाड़ दिया।


तब यहूदा प्रदेश की समस्‍त जनता ने अमस्‍याह के पुत्र उज्‍जियाह को चुना, और उसको उसके पिता के स्‍थान पर राजा बनाया। वह उस समय सोलह वर्ष का था।


जब उसने राज्‍य करना आरम्‍भ किया तब वह सोलह वर्ष का था। उसने बावन वर्ष तक राजधानी यरूशलेम में राज्‍य किया। उसकी मां का नाम यकोलियाह था। वह यरूशलेम की रहने वाली थी।


प्रभु का भवन बनाने के पश्‍चात् राजा सुलेमान एस्‍योन-गेबेर के बन्‍दरगाह पर† गया। यह बन्‍दरगाह आकाबा की खाड़ी के तट पर स्‍थित एलोत नगर के समीप एदोम देश में था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों