Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 24:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 उसने इस्राएली राष्‍ट्र तथा परमेश्‍वर एवं उसके भवन के लिए सत्‍कर्म किये थे, इसलिए उसको दाऊदपुर में राजाओं की कब्रों के मध्‍य गाड़ा गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 लोगों ने यहोयादा को दाऊद के नगर में वहाँ दफनाया जहाँ राजा दफनाए जाते हैं। लोगों ने यहोयादा को वहाँ दफनाया क्योंकि अपने जीवन में उसने परमेश्वर और परमेश्वर के मन्दिर के लिये इस्राएल में बहुत अच्छे कार्य किये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 और दाऊदपुर में राजाओं के बीच उसको मिट्टी दी गई, क्योंकि उसने इस्राएल में और परमेश्वर के और उसके भवन के विषय में भला किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 दाऊदपुर में राजाओं के बीच उसको मिट्टी दी गई, क्योंकि उसने इस्राएल में और परमेश्‍वर के और उसके भवन के विषय में भला किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 उन्होंने उसे दावीद के नगर में राजाओं के मध्य में भूमिस्थ किया, क्योंकि इस्राएल में, परमेश्वर के लिए और परमेश्वर के भवन में उनका उत्तम योगदान रहा था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 और दाऊदपुर में राजाओं के बीच उसको मिट्टी दी गई, क्योंकि उसने इस्राएल में और परमेश्वर के और उसके भवन के विषय में भला किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 24:16
13 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् दाऊद अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसे दाऊद-पुर में गाड़ा गया।


अत: राजा योआश ने राजपुरोहित यहोयादा तथा अन्‍य पुरोहितों को बुलाया। उसने उनसे पूछा, ‘आप भवन की मरम्‍मत क्‍यों नहीं कर रहे हैं? अब से आप अपने परिचितों से स्‍वयं चन्‍दा नहीं लेंगे, परन्‍तु उसको आप भवन की मरम्‍मत के लिए कोष में जमा करेंगे।’


योराम के छ: भाई थे। राजा यहोशाफट के अन्‍य पुत्रों के ये नाम हैं : अजर्याह, यहीएल, जकर्याह, अजर्याह, मीखाएल और शपत्‍याह। ये सब यहूदा प्रदेश के राजा यहोशाफट के पुत्र थे।


जब योराम बत्तीस वर्ष का था तब से उसने राज्‍य करना आरम्‍भ किया था और उसने आठ वर्ष तक राजधानी यरूशलेम में राज्‍य किया। उसके मरने पर किसी ने शोक नहीं मनाया। उसको दाऊदपुर में गाड़ा गया, किन्‍तु राजाओं के कब्रिस्‍तान में नहीं।


यहोयादा वृद्धावस्‍था में तथा दीर्घायु भोगकर मरा। मृत्‍यु के समय उसकी आयु एक सौ तीस वर्ष थी।


पुरोहित यहोयादा की मृत्‍यु के बाद यहूदा प्रदेश के उच्‍चाधिकारी राजा योआश के पास आए। उन्‍होंने भूमि पर लेटकर राजा को साष्‍टांग प्रणाम किया। राजा ने उनकी बातें मान लीं।


राजा हिजकियाह ने समस्‍त यहूदा प्रदेश में ये कार्य किये। उसने ऐसे कार्य किये जो अपने प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में उत्तम, उचित और धर्ममय थे।


हे मेरे परमेश्‍वर! मेरा यह कार्य मेरी भलाई के लिए स्‍मरण रखना। जो सत्‍कार्य मैंने तेरे भवन के लिए, तेरे भवन की सेवा के लिए किए हैं, उनको मत भूलना।


जब योहन के शिष्‍यों को इसका पता चला, तो वे आ कर उनका शव ले गये और उन्‍होंने उसे कबर में रख दिया।


भाइयो! मैं कुलपति दाऊद के विषय में आप लोगों से निस्‍संकोच यह कह सकता हूँ कि वह मर गये और कबर में रखे गये। उनकी कबर आज तक हमारे बीच विद्यमान है।


परमेश्‍वर अन्‍याय नहीं करता। वह आपके कार्यों को एवं उस प्रेम को नहीं भुला सकता, जो आपने, उसके नाम की महिमा के उद्देश्‍य से, इस प्रकार दिखाया कि आपने सन्‍तों की सेवा की और अब भी कर रहे हैं।


इसलिए इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर की यह घोषणा है: “यद्यपि मैंने निस्‍सन्‍देह यह कहा था कि तेरा पितृ-कुल सदा मेरे सम्‍मुख रह कर मेरी सेवा करेगा, और मेरा कृपा-पात्र बनेगा, तथापि अब मुझ-प्रभु की यह गंभीर घोषणा है: मेरी यह बात मुझ से दूर हो! मैं अपने आदर करने वालों का आदर करूँगा, और मुझे तुच्‍छ समझने वालों को तुच्‍छ समझूँगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों