Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 22:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 योआश परमेश्‍वर के भवन में अपने लोगों के यहां छ: वर्ष तक छिपा रहा। इस अवधि में अतल्‍याह यहूदा प्रदेश पर राज्‍य करती रही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 योआश याजक के साथ परमेश्वर के मन्दिर में छ: वर्ष तक छिपा रहा। उस काल में अतल्याह ने रानी के रूप में देश पर शासन किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 और वह उसके पास परमेश्वर के भवन में छ: वर्ष छिपा रहा, इतने दिनों तक अतल्याह देश पर राज्य करती रही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 वह उसके पास परमेश्‍वर के भवन में छ: वर्ष छिपा रहा, इतने दिनों तक अतल्याह देश पर राज्य करती रही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 जब देश पर अथालियाह शासन कर रही थी, छः साल तक योआश को परमेश्वर के भवन में छिपाए रखा गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 वह उसके पास परमेश्वर के भवन में छः वर्ष छिपा रहा, इतने दिनों तक अतल्याह देश पर राज्य करती रही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 22:12
9 क्रॉस रेफरेंस  

किन्‍तु राजा योराम की पुत्री यहोशाबा ने अहज्‍याह के पुत्र योआश का अन्‍य राजकुमारों के मध्‍य से, जिनकी हत्‍या की जाने वाली थी, अपहरण कर लिया। उसने योआश और उसकी धाय को शयनागार में छिपा दिया। यों यहोशाबा ने अतल्‍याह की दृष्‍टि से योआश को छिपा दिया, और अतल्‍याह उसका वध न कर सकी। यहोशाबा राजा योराम की पुत्री, पुरोहित यहोयादा की पत्‍नी और राजा अहज्‍याह की बहिन थी।


रानी अतल्‍याह के शासन के सातवें वर्ष में पुरोहित यहोयादा ने साहस किया और सेना के इन शतपतियों से सन्‍धि की : अजर्याह बेन-यरोहाम, यिश्‍माएल बेन-यहोहानान, अजर्याह बेन-ओबेद, मासेयाह बेन-अदायाह और एलीशाफट बेन-जिक्री।


जब मनुष्‍यों के मध्‍य नीचता की प्रशंसा की जाती है, तब नीच लोग चारों ओर अकड़ते फिरते हैं।


प्रभु संकट के दिन मुझे अपने मंडप में छिपा लेगा; वह अपने शिविर के भीतर मुझे आश्रय देगा; वह मुझे चट्टान पर ऊंचा उठाएगा।


फिर दिन भर मैं दण्‍डित और प्रति भोर को ताड़ित होता रहा।


जब दुर्जन प्रबल होता है तब लोग डर से छिप जाते हैं; किन्‍तु उसके मरने पर धार्मिक जन बढ़ने लगते हैं।


मैं तुझसे क्‍यों वाद-विवाद करूं? क्‍योंकि तू धार्मिक है, और तेरा न्‍याय सच्‍चा है। फिर भी, हे प्रभु, मैं तेरे सम्‍मुख अपनी शिकायत पेश करूंगा; दुर्जन अपने काम में सफल क्‍यों होते हैं? विश्‍वासघाती सुख-चैन से क्‍यों रहते हैं?


‘हे प्रभु, मेरे परमेश्‍वर, मेरे पवित्र परमेश्‍वर, तू अनादि है। इस कारण हम नहीं मरेंगे। हे प्रभु, तूने न्‍याय के लिए कसदी राष्‍ट्र को नियुक्‍त किया है। हे हमारी चट्टान, तूने हमें ताड़ित करने के लिए उसे निश्‍चित किया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों