Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 22:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 किन्‍तु राजा योराम की पुत्री यहोशाबा ने अहज्‍याह के पुत्र योआश का अन्‍य राजकुमारों के मध्‍य से, जिनकी हत्‍या की जाने वाली थी, अपहरण कर लिया। उसने योआश और उसकी धाय को शयनागार में छिपा दिया। यों यहोशाबा ने अतल्‍याह की दृष्‍टि से योआश को छिपा दिया, और अतल्‍याह उसका वध न कर सकी। यहोशाबा राजा योराम की पुत्री, पुरोहित यहोयादा की पत्‍नी और राजा अहज्‍याह की बहिन थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 किन्तु यहोशावत ने अहज्याह के पुत्र योआश को लिया और उसे छिपा दिया। यहोशावत ने योआश और उसकी धाय को अपने शयनकक्ष के भीतर रखा। यहोशावत राजा यहोराम की पुत्री थी। वह यहोयादा की पत्नी भी थी। यहोयादा एक याजक था और यहोशावत अहज्याह की बहन थी। अतल्याह ने योआश को नहीं मारा क्योंकि यहोशावत ने उसे छिपा दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 परन्तु यहोशवत जो राजा की बेटी थी, उसने अहज्याह के पुत्र योआश को घात होने वाले राजकुमारों के बीच से चुरा कर धाई समेत बिछौने रखने की कोठरी में छिपा दिया। इस प्रकार राजा यहोराम की बेटी यहोशवत जो यहोयादा याजक की स्त्री और अहज्याह की बहिन थी, उसने योआश को अतल्याह से ऐसा छिपा रखा कि वह उसे मार डालने न पाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 परन्तु यहोशावत जो राजा की बेटी थी, उसने अहज्याह के पुत्र योआश को घात होनेवाले राजकुमारों के बीच से चुराकर धाई समेत बिछौना रखने की कोठरी में छिपा दिया। इस प्रकार राजा यहोराम की बेटी यहोशावत जो यहोयादा याजक की स्त्री और अहज्याह की बहिन थी, उसने योआश को अतल्याह से ऐसा छिपा रखा कि वह उसे मार डालने न पाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 जब राजा के पुत्रों का संहार किया जा रहा था, राजा की पुत्री येहोशाबेअथ ने अहज़्याह के पुत्र योआश को उसकी धाय के साथ शयनागार में छिपा दिया था. इस प्रकार राजा यहोराम की पुत्री येहोशाबेअथ ने, जो पुरोहित यहोयादा की पत्नी थी, जो अहज़्याह की बहन भी थी, योआश की अथालियाह द्वारा हत्या किए जाने से बचा लिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 परन्तु यहोशावत जो राजा की बेटी थी, उसने अहज्याह के पुत्र योआश को घात होनेवाले राजकुमारों के बीच से चुराकर दाई समेत बिछौने रखने की कोठरी में छिपा दिया। इस प्रकार राजा यहोराम की बेटी यहोशावत जो यहोयादा याजक की स्त्री और अहज्याह की बहन थी, उसने योआश को अतल्याह से ऐसा छिपा रखा कि वह उसे मार डालने न पाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 22:11
14 क्रॉस रेफरेंस  

वह मेरे नाम के निवास के लिए भवन बनाएगा। मैं उसके राज्‍य-सिंहासन को सदा-सर्वदा के लिए सुदृढ़ कर दूँगा।


फिर भी उसके प्रभु परमेश्‍वर ने दाऊद के कारण उसे यरूशलेम में वंश-दीपक प्रदान किया। उसके पश्‍चात् उसके पुत्रों को सिंहासन पर बैठाया, और यरूशलेम को सुरक्षित रखा।


किन्‍तु राजा योराम की पुत्री यहोशाबा ने, जो अहज्‍याह की बहिन थी, अपने भतीजे योआश का अन्‍य राजकुमारों के मध्‍य से, जिनकी हत्‍या की जानेवाली थी, अपहरण कर लिया। उसने योआश और उसकी धाय को शयनागार में छिपा दिया। यों उसने अतल्‍याह की दृष्‍टि से उसको छिपा दिया। अत: योआश का वध नहीं हुआ।


फिर भी प्रभु ने योराम को, जो दाऊद का वंशज था, नष्‍ट नहीं किया; क्‍योंकि प्रभु ने दाऊद के साथ विधान का सम्‍बन्‍ध स्‍थापित किया था। उसने दाऊद को वचन दिया था कि तेरे और तेरे वंश का दीपक कभी नहीं बुझेगा।


जब अहज्‍याह की माता अतल्‍याह ने देखा कि उसके पुत्र की हत्‍या कर दी गई, तब वह उठी, और उसने यहूदा के राज-परिवार के सब सदस्‍यों का संहार कर दिया।


योआश परमेश्‍वर के भवन में अपने लोगों के यहां छ: वर्ष तक छिपा रहा। इस अवधि में अतल्‍याह यहूदा प्रदेश पर राज्‍य करती रही।


रानी अतल्‍याह के शासन के सातवें वर्ष में पुरोहित यहोयादा ने साहस किया और सेना के इन शतपतियों से सन्‍धि की : अजर्याह बेन-यरोहाम, यिश्‍माएल बेन-यहोहानान, अजर्याह बेन-ओबेद, मासेयाह बेन-अदायाह और एलीशाफट बेन-जिक्री।


प्रभु राष्‍ट्रों के परमार्श को विफल कर देता है; वह जातियों के विचारों को व्‍यर्थ कर देता है।


निश्‍चय ही मनुष्‍य के रोष से तेरी सराहना होगी; शेष रोष को तू स्‍वयं धारण करेगा।


नील नदी में मेंढकों के झुण्‍ड के झुण्‍ड भर जाएंगे। वे तेरे महल और शयनागार में, तेरी शय्‍या पर, तेरे कर्मचारियों और तेरी प्रजा के घरों में, तेरे तन्‍दूरों और आटा गूंधने के पात्रों पर चढ़ जाएंगे।


प्रभु के विरुद्ध मनुष्‍य की न बुद्धि, न समझ और न सम्‍मति टिक पाती है।


प्रभु यों कहता है : ‘जैसे अंगूर के गुच्‍छे में रस भर आने पर लोग यह कहते हैं : “इसे नष्‍ट मत करो, क्‍योंकि यह रसमय है।” वैसे ही मैं अपने सेवकों के कारण उन सब को नष्‍ट नहीं करूंगा।


ताकि उसे पूरा करें, जिसे तेरे सामर्थ्य और तेरी योजना ने पहले से निर्धारित किया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों