Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 21:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 योराम ने अपने सेना-नायकों तथा समस्‍त रथों के साथ प्रस्‍थान किया। एदोमी सैनिकों ने उसको घेर लिया। तब योराम और उसके सारथी रात में उठे और उन्‍होंने एदोमी सैनिकों का वध कर दिया, जिन्‍होंने उनको घेर लिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 इसलिये यहोराम अपने सभी सेनापतियों और रथों के साथ एदोम गया। एदोमी सेना ने यहोराम और उसके रथ के रथपतियों को घेर लिया। किन्तु यहोराम ने रात में युद्ध करके अपने निकलने का रास्ता ढूँढ लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 सो यहोराम अपने हाकिमों और अपने सब रथों को साथ ले कर उधर गया, और रथों के प्रधानों को मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 तब यहोराम अपने हाकिमों और अपने सब रथों को साथ लेकर उधर गया, और रथों के प्रधानों को मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 तब यहोराम अपने सेनापतियों और सारे रथों को लेकर एदोम की ओर निकला. वह रात में उठा और उन एदोमियों को मार डाला जिन्होंने उसे, सेनापतियों और रथों को घेर रखा था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 तब यहोराम अपने हाकिमों और अपने सब रथों को साथ लेकर उधर गया, और रथों के प्रधानों को मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 21:9
3 क्रॉस रेफरेंस  

किन्‍तु एदोम राज्‍य आज भी यहूदा राज्‍य से विद्रोह किये हुए है। उन्‍हीं दिनों में लिबना राज्‍य ने भी विद्रोह कर दिया; क्‍योंकि योराम ने अपने पूर्वजों के प्रभु परमेश्‍वर को त्‍याग दिया था।


योराम के राज्‍य-काल में एदोम राज्‍य ने यहूदा राज्‍य से विद्रोह कर दिया और उसने अपना राजा नियुक्‍त कर लिया।


“जब तुम देखोगे कि यरूशलेम सेनाओं से घिर रहा है, तब जान लेना कि उसका विनाश निकट है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों