Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 20:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 तब कुछ लोग यहोशाफट के पास आए, और उन्‍होंने कहा, ‘महाराज, समुद्र के उस पार से, एदोम देश की एक विशाल सेना आप पर आक्रमण करने के लिए आ रही है। और देखिए, वे हस्‍सोन-तामर नगर में पहुंच गए हैं।’ (हस्‍सोन-तामर को एनगदी भी कहते हैं।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 कुछ लोग आए और उन्होने यहोशापात से कहा, “तुम्हारे विरुद्ध एदोम से एक विशाल सेना आ रही है। वे मृत सागर की दूसरी ओर से आ रहे हैं। वे हसासोन्तामार में पहले से ही हैं।” (हसासोन्तामार को एनगदी भी कहा जाता है)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 तब लोगों ने आकर यहोशापात को बता दिया, कि ताल के पार से एदोम देश की ओर से एक बड़ी भीड़ तुझ पर चढ़ाई कर रही है; और देख, वह हसासोन्तामार तक जो एनगदी भी कहलाता है, पहुंच गई है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 तब लोगों ने आकर यहोशापात को बता दिया, “ताल के पार से एदोम देश की ओर से एक बड़ी भीड़ तुझ पर चढ़ाई कर रही है; और देख, वह हसासोन्तामार तक जो एनगदी भी कहलाता है, पहुँच गई है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 यहोशाफ़ात को बताया गया सागर पार एदोम से बड़ी भारी भीड़ आप पर हमला करने आ रही है. इस समय वे हज़ज़ोन-तामार जो एन-गेदी में है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 तब लोगों ने आकर यहोशापात को बता दिया, “ताल के पार से एदोम देश की ओर से एक बड़ी भीड़ तुझ पर चढ़ाई कर रही है; और देख, वह हसासोन्तामार तक जो एनगदी भी कहलाता है, पहुँच गई है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 20:2
10 क्रॉस रेफरेंस  

ये पाँच राजा सिद्दीम की घाटी अर्थात् मृत सागर में एकत्र हुए।


तत्‍पश्‍चात् वे लौटकर एन-मिशपाट अर्थात् कादेश में आए। उन्‍होंने अमालेकी जाति के समस्‍त प्रदेश को, एवं हससोन-तामर में रहनेवाली एमोरी जाति को भी पराजित किया।


मेरा प्रियतम मेरे लिए एनगेदी के अंगूर-उद्यान में लहकती मेहँदी के फूलों के गुच्‍छों के समान है।’


सागर के तट पर मछली पकड़ने के लिए मछुए खड़े होंगे। वे एनगदी जलस्रोत से लेकर एनेग्‍लैम जलस्रोत तक जाल फैलाएंगे, और उन्‍हें भूमध्‍य-सागर की मछलियों के समान अनेक जाति की मछलियाँ मिलेंगी।


‘दक्षिणी सीमा − दक्षिणी सीमा तामार से आरम्‍भ होगी। वह मरीबा-कादेश के जलाशय से होती हुई मिस्र की बरसाती नदी के किनारे-किनारे भूमध्‍यसागर तक जाएगी। यही दक्षिण की सीमा होगी।


गाद के भूमिक्षेत्र से लगी हुई दक्षिण ओर की सीमा, तामार से मरीबा-कादेश के जलाशयों से होती हुई, मिस्र की बरसाती नदी के किनारे-किनारे भूमध्‍य-सागर तक जाएगी।


अब सीमा-रेखा यर्दन नदी की ओर उतरेगी, और उसकी समाप्‍ति मृत-सागर में होगी। ‘यही तुम्‍हारा देश होगा, और ये ही उसके चारों ओर की सीमाएँ होंगी।’


निब्‍शान, ‘लवण नगर’ और एनगेदी। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या छ: थी।


तब ऊपर का जल-प्रवाह रुक गया, और वह बहुत दूर, सारतन नगर के निकट आदम नगर पर, एक ढेर के रूप में खड़ा हो गया। नीचे की ओर, अराबाह सागर, अर्थात् मृत सागर, की ओर बहने वाला जल पूर्णत: सूख गया और समस्‍त इस्राएली समाज ने यरीहो नगर के निकट नदी पार कर ली।


दाऊद वहां से एनगदी के किलों में चढ़ गया और उनमें रहने लगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों