Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 17:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 बिन्‍यामिन कुल-क्षेत्र के सैनिकों के नायक ये थे : सेनापति एल्‍यादा−यह अत्‍यन्‍त बलवान योद्धा था। इसके अधीन दो लाख सैनिक थे, जो ढाल रखते थे। ये धनुषधारी सैनिक थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 बिन्यामीन के परिवार समूह से ये सेनाध्यक्ष थेः एलयादा के पास दो लाख सैनिक थे जो धनुष, बाण और ढाल का उपयोग करते थे। एल्यादा एक साहसी सैनिक था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 फिर बिन्यामीन में से एल्यादा नामक एक शूरवीर जिसके साथ ढाल रखने वाले दो लाख धनुर्धारी थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 फिर बिन्यामीन में से एल्यादा नामक एक शूरवीर, जिसके साथ ढाल रखनेवाले दो लाख धनुर्धारी थे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 बिन्यामिन क्षेत्र से: एक वीर योद्धा था एलियादा और उसके साथ थे दो लाख सैनिक, जो धनुष और ढाल से लैस थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 फिर बिन्यामीन में से एल्यादा नामक एक शूरवीर, जिसके साथ ढाल रखनेवाले दो लाख धनुर्धारी थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 17:17
7 क्रॉस रेफरेंस  

ये ही यदीअएल के पौत्र थे। ये अपने पितृकुल के मुखिया थे। ये बड़े योद्धा थे। इनके वंश में सत्रह हजार दो सौ सैनिक थे, जो युद्ध-सेवा के लिए सदा तत्‍पर रहते थे।


उसने यहूदा प्रदेश के निवासियों से कहा, ‘आओ, हम अपने नगरों का पुनर्निर्माण करें, और उनको शहरपनाह से घेरें। उनमें किले और दरवाजे बनाएं, दरवाजों में पल्‍ले और बेड़ें लगवाएं। यह देश अब तक हमारा है; क्‍योंकि हम अपने प्रभु परमेश्‍वर के खोजी हैं। हमने उसको खोजा, और उसने हमें चहुंओर शान्‍ति प्रदान की।’ अत: उन्‍होंने नगरों का पुनर्निर्माण-कार्य आरम्‍भ किया, और वे अपने कार्य में सफल भी हुए।


राजा आसा के पास यहूदा प्रदेश तथा बिन्‍यामिन कुल-क्षेत्र के सैनिक थे: यहूदा प्रदेश के तीन लाख सैनिक तथा बिन्‍यामिन कुल-क्षेत्र के दो लाख अस्‍सी हजार सैनिक। यहूदा प्रदेश के सैनिक ढाल और बर्छी रखते थे, और बिन्‍यामिन के सैनिक फरी और धनुष धारण करते थे। सब सैनिक सशक्‍त और शूरवीर थे।


उपसेनापति के पश्‍चात् पद-क्रम में सह-उपसेनापति अमस्‍याह बेन-जिक्री था। वह दो लाख वीर सैनिकों का नायक था। अमस्‍याह ने स्‍वेच्‍छा से प्रभु की सेवा में स्‍वयं को अर्पित किया था।


उसका उपसेनापति था−यहोजाबाद। उसके अधीन एक लाख अस्‍सी हजार सैनिक थे। ये युद्ध के लिए सदा हथियार बान्‍धे रहते थे।


बिन्‍यामिन-कुल के वंशजों की संख्‍या, उनकी पीढ़ी के गोत्रों और पूर्वजों के परिवारों में, नामों की गिनती के अनुसार, हरएक सिर, प्रत्‍येक पुरुष, जो बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु का था और युद्ध में जाने के योग्‍य था, यह थी :


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों