Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 17:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 पलिश्‍ती देश के कुछ लोगों ने तो यहोशाफट को उपहार दिए। उन्‍होंने उसको कर के रूप में चांदी दी। अरब देश के लोगों ने उसको भेंट में सात हजार सात सौ मेढ़े, और सात हजार सात सौ बकरे दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 कुछ पलिश्ती लोग यहोशापात के पास भेंट लाए। वे यहोशापात के पास चाँदी भी लाए क्योंकि वे जानते थे कि वह बहुत शक्तिशाली राजा है। कुछ अरब के लोग यहोशापात के पास रेवड़े लाये। वे उसके पास सात हज़ार सात सौ भेड़ें और सात हज़ार सात सौ बकरियाँ लाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 वरन कितने पलिश्ती यहोशपात के पास भेंट और कर समझ कर चान्दी लाए; और अरबी लोग भी सात हजार सात सौ मेढ़े और सात हजार सात सौ बकरे ले आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 कुछ पलिश्ती यहोशापात के पास भेंट और कर समझकर चाँदी लाए; और अरब के लोग भी सात हज़ार सात सौ मेढ़े और सात हज़ार सात सौ बकरे ले आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 कुछ फिलिस्तीनी तक यहोशाफ़ात को भेंट और चांदी चढ़ाया करते थे. अरब देश के लोगों ने उसके लिए सात हज़ार, सात सौ मेढ़े और सात हज़ार, सात सौ बकरे भेंट में दिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 कुछ पलिश्ती यहोशापात के पास भेंट और कर समझकर चाँदी लाए; और अरब के लोग भी सात हजार सात सौ मेढ़े और सात हजार सात सौ बकरे ले आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 17:11
11 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद ने मोआब राज्‍य को भी पराजित किया। उसने बन्‍दी सैनिकों को भूमि पर लिटाया। सैनिकों को डोरी से नापा। दो डोरी सैनिक मार डाले, और उनके बाद एक डोरी सैनिक छोड़ दिए। इस प्रकार मोआबी लोग दाऊद के अधीन हो गए। वे दाऊद को कर देने लगे।


जब सोर देश के राजा हीराम ने यह सुना कि लोगों ने सुलेमान को उसके पिता के स्‍थान पर राजा अभिषिक्‍त किया है, तब उसने उसके पास राजदूत भेजे; क्‍योंकि वह दाऊद के जीवन भर उसका मित्र था।


मोआब देश का राजा मेशा चारणभूमि का मालिक था। वह इस्राएल प्रदेश के राजा को वार्षिक कर के रूप में एक लाख मेमने, और एक लाख मेढ़ों का ऊन देता था।


राजा यहोशाफट निरंतर शक्‍तिशाली होता गया। उसने यहूदा प्रदेश में किलों और भण्‍डार-गृहों का निर्माण किया।


अत: प्रभु ने उसके हाथ में राज्‍य को सुदृढ़ किया। यहूदा राज्‍य की समस्‍त जनता यहोशाफट को भेंट चढ़ाती थी। इसलिए उसके पास अत्‍यन्‍त बहुमूल्‍य वस्‍तुएं एकत्र हो गईं, और उसकी प्रतिष्‍ठा बढ़ गई।


प्रभु ने योराम के विरुद्ध पलिश्‍तियों को तथा इथियोपिया देश के समीप रहने वाले अरबियों को विद्रोह के लिए उभाड़ा।


अम्‍मोन देश के निवासी राजा उज्‍जियाह को कर देने लगे। वह अत्‍यन्‍त शक्‍तिशाली हो गया। उसकी कीर्ति मिस्र देश की सीमा तक फैल गई।


इसके अतिरिक्‍त उसे देशी व्‍यवसायियों और विदेशी व्‍यापारियों से कर के रूप में तथा अरब देश के राजाओं और भिन्न-भिन्न प्रदेशों के शासकों से भेंट के रूप में सोना-चांदी प्राप्‍त होता था।


आगन्‍तुक राजा अपने साथ ये उपहार लाते थे : सोना-चांदी के पात्र, वस्‍त्र, गन्‍धरस, मसाले, घोड़े और खच्‍चर। ऐसा प्रतिवर्ष होता था।


वह फिर कभी आबाद नहीं होगा; लोग युग-युग तक उसमें नहीं बसेंगे। बद्दू अरबी लोग भी उस पर तम्‍बू नहीं गाड़ेंगे। चरवाहे भी अपने रेवड़ को वहाँ विश्राम नहीं कराएंगे।


अरब के व्‍यापारी और केदार के शेख-सामंत तेरे माल के बदले में तुझ को मेमने, मेढ़े और बकरे देते थे। वे पशुओं के लेन-देन में तेरे मुख्‍य व्‍यापारी थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों