Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




2 इतिहास 13:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 तब अबियाह ने यारोबआम का पीछा किया, और उससे ये नगर छीन लिए: बेतएल और उसके आस-पास के गांव, यशनाह और उसके आस-पास के गांव, एप्रोन और उसके आस-पास के गांव।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 अबिय्याह की सेना ने यारोबाम की सेना का पीछा किया। अबिय्याह की सेना ने यारोबाम से बेतेल, यशाना तथा एप्रोन नगरों को ले लिया। उन्होंने उन नगरों और उनके आस पास के छोटे गावों पर अधिकार कर लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 तब अबिय्याह ने यारोबाम का पीछा कर के उस से बेतेल, यशाना और एप्रोन नगरों और उनके गांवों को ले लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 तब अबिय्याह ने यारोबाम का पीछा करके उससे बेतेल, यशाना और एप्रोन नगरों और उनके गाँवों को ले लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 अबीयाह ने यरोबोअम का पीछा किया और उससे अनेक नगर लेकर अपने अधिकार में कर लिए, बेथेल और उसके गांव, येशानाह और उसके गांव और एफ्रोन और उसके गांव.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

19 तब अबिय्याह ने यारोबाम का पीछा करके उससे बेतेल, यशाना और एप्रोन नगरों और उनके गाँवों को ले लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 13:19
11 क्रॉस रेफरेंस  

राजा आसा नबी अजर्याह बेन-ओदेद की ये बातें, उसकी यह नबूवत सुनकर साहस से भर गया। उसने समस्‍त यहूदा प्रदेश और बिन्‍यामिन कुल-क्षेत्र से घृणित मूर्तियां हटा दीं। उसने एफ्रइम के पहाड़ी क्षेत्र के नगरों में भी यही किया। ये नगर उसने युद्ध में जीते थे। प्रभु की वेदी मन्‍दिर की ड्‍योढ़ी के सामने थी। राजा आसा ने प्रभु की इस वेदी की मरम्‍मत की।


सीमा-रेखा पहाड़ के शिखर से नेपतोह के झरने पर पहुँचती और वहाँ से एप्रोन पर्वत के निकट के नगरों को जाती थी। वहाँ से सीमा-रेखा बालाह (अर्थात् किर्यत-यआरीम) की ओर मुड़ जाती थी।


इसलिए येशु ने उस समय से यहूदा प्रदेश में प्रकट रूप से आना-जाना बन्‍द कर दिया। वह निर्जन प्रदेश के निकटवर्ती क्षेत्र के एफ्रइम नामक नगर को चले गये और वहाँ अपने शिष्‍यों के साथ रहने लगे।


जब घाटी की दूसरी ओर तथा यर्दन नदी के उस पार के इस्राएली लोगों ने देखा कि इस्राएली सेना भाग गई, और शाऊल तथा उसके पुत्र युद्ध में मर गए तब वे नगर छोड़कर भाग गए। पलिश्‍ती आए, और वे उन नगरों में रहने लगे।


यहोशुअ ने उन राजाओं और उनके नगरों पर अधिकार कर लिया। जैसी आज्ञा प्रभु के सेवक मूसा ने उसे दी थी, उसके अनुसार उसने उनके निवासियों को तलवार से मार डाला, उन्‍हें पूर्णत: नष्‍ट कर दिया।


और उसके राजा को पराजित कर उस पर तथा उसके सब गांवों पर अधिकार कर लिया। उन्‍होंने उसमें रहनेवाले सब प्राणियों को तलवार से मार डाला और नगर को पूर्णत: नष्‍ट कर दिया। उसने उसका एक भी प्राणी जीवित नहीं छोड़ा। जैसा यहोशुअ ने हेब्रोन और लिब्‍नाह नगर तथा उसके राजा के साथ किया था, वैसा ही उसने दबीर नगर तथा उसके राजा के साथ किया।


किन्‍तु तुम वहां मत ठहरो वरन् अपने शत्रु का पीछा करो। उनके जो सैनिक पीछे रह गए हैं, उन्‍हें काट डालो। शत्रु के सैनिकों को उनके नगरों में मत प्रवेश करने दो; क्‍योंकि प्रभु परमेश्‍वर ने उन्‍हें तुम्‍हारे अधिकार में कर दिया है।’


उस समय इस्राएली दब गए, और यहूदा प्रदेश के सैनिक प्रबल हो गए; क्‍योंकि उन्‍होंने अपने पूर्वजों के प्रभु परमेश्‍वर पर भरोसा किया था।


जब तक अबियाह जीवित रहा, यारोबआम अपना सिर फिर न उठा सका। वह पुन: शक्‍तिशाली न बन सका। प्रभु ने उस पर प्रहार किया और वह मर गया।


याकूब ने उस स्‍थान का नाम ‘बेत-एल’ रखा। पहले उस नगर का नाम लूज था।


उसने यहूदा प्रदेश के सब किलाबन्‍द नगरों में सैन्‍य-दल नियुक्‍त किए। उसने समस्‍त यहूदा प्रदेश में सैन्‍य-शिविर स्‍थापित किए। एफ्रइम के जिन नगरों पर उसके पिता आसा ने कब्‍जा कर लिया था, उनमें भी उसने अपनी सैनिक-चौकियां बैठा दीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों