Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 12:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 राजा शीशक ने एक के बाद एक यहूदा प्रदेश के किलाबन्‍द नगरों पर कब्‍जा कर लिया। वह यरूशलेम नगर तक आ पहुंचा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 शीशक ने यहूदा के शक्तिशाली नगरों को पराजित कर दिया। तब शीशक अपनी सेना को यरूशलेम लाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और उसने यहूदा के गढ़ वाले नगरों को ले लिया, और यरूशलेम तक आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 उसने यहूदा के गढ़वाले नगरों को ले लिया, और यरूशलेम तक आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 शिशाक ने यहूदिया के गढ़ नगरों को अपने अधीन कर लिया और वह येरूशलेम आ पहुंचा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 उसने यहूदा के गढ़वाले नगरों को ले लिया, और यरूशलेम तक आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 12:4
7 क्रॉस रेफरेंस  

असीरिया के राजा ने लाकीश नगर से मुख्‍य सेनापति, मुख्‍य खोजा और मुख्‍य साकी को विशाल सेना के साथ राजा हिजकियाह के पास यरूशलेम नगर में भेजा। वे गए। उन्‍होंने यरूशलेम नगर में प्रवेश किया। वे उपरले जलकुण्‍ड की नहर के समीप रुक गए। यह धोबी-खेत को जानेवाले राजमार्ग पर स्‍थित है।


जैसा मैंने सामरी नगर और उसकी मूर्तियों के साथ व्‍यवहार किया था, वैसा ही व्‍यवहार मैं यरूशलेम और उसकी मूर्तियों के साथ करूंगा।’


राजा हिजकियाह के राज्‍य-काल के चौदहवें वर्ष में असीरिया के राजा सनहेरिब ने यहूदा प्रदेश पर आक्रमण किया। उसने यहूदा के सब किलेबन्‍द नगरों पर अधिकार कर लिया।


उसकी बाढ़ यहूदा प्रदेश पर चढ़ आएगी; वस्‍तुत: यह प्रदेश उसमें गले तक डूब जाएगा। ओ इम्‍मानुएल, उस बाढ़ के पंखों के नीचे सारा प्रदेश ढक जाएगा।’


प्रभु ने कहा, ‘ओ इस्राएल के बैरियो, ओ यहूदा के शत्रुओ, उसकी अंगूर की क्‍यारियों में से होकर जाओ, और अंगूर-उद्यान को नष्‍ट कर दो (पर पूर्णत: नष्‍ट मत करना); उसकी बेल-लताएं तोड़ डालो; क्‍योंकि यह उद्यान अब मेरा नहीं रहा।


इस्राएली मंडली के आधे भाग में तीन लाख सैंतीस हजार पांच सौ भेड़ें थीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों