2 इतिहास 12:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 जब राजा रहबआम प्रभु के मन्दिर को जाता था, तब द्वारपाल उनको उठा कर ले जाते थे। वहाँ से लौटकर वे उनको शस्त्रागार में रख देते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 जब राजा यहोवा के मन्दिर में जाता था तो रक्षक काँसे की ढालें बाहर निकालते थे। उसके बाद वे काँसे की ढालों को रक्षक—गृह में वापस रखते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 और जब जब राजा यहोवा के भवन में जाता, तब तब पहरुए आकर उन्हें उठा ले चलते, और फिर पहरुओं की कोठरी में लौटा कर रख देते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 जब जब राजा यहोवा के भवन में जाता, तब तब पहरुए आकर उन्हें उठा ले चलते, और फिर पहरुओं की कोठरी में लौटाकर रख देते थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 तब रीति यह बन गई कि जब-जब राजा याहवेह के भवन को जाता था, पहरेदार ये ढालें लेकर चलते थे और राजा के वहां से लौटने पर इन्हें पहरेदारों के कमरों में दोबारा रख दिया जाता था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 जब जब राजा यहोवा के भवन में जाता, तब-तब पहरुए आकर उन्हें उठा ले चलते, और फिर पहरुओं की कोठरी में लौटाकर रख देते थे। अध्याय देखें |