2 इतिहास 12:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 राजा रहबआम ने सोने की ढालों के स्थान पर पीतल की ढालें बनाईं; और उनको मुख्य द्वारपालों के हाथ में सौंप दिया, जो राजमहल के प्रवेश-द्वारों पर पहरा देते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 राजा रहूबियाम ने सोने की ढालों के स्थान पर काँसे की ढालें बनाईं। रहूबियाम ने उन सेनापतियों को जो राजमहल के द्वारों की रक्षा के उत्तरदायी थे, काँसे की ढालें दीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 तब राजा रहूबियाम ने उनके बदले पीतल की ढालें बनावाई और उन्हें पहरुओं के प्रधानों के हाथ सौंप दिया, जो राजभवन के द्वार की रखवाली करते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 तब राजा रहूबियाम ने उनके बदले पीतल की ढालें बनवाईं और उन्हें पहरुओं के प्रधानों के हाथ सौंप दिया, जो राजभवन के द्वार की रखवाली करते थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 तब राजा रिहोबोयाम ने उनकी जगह पर कांसे में गढ़ी गई ढालें वहां रख दीं. इनकी जवाबदारी रिहोबोयाम ने राजघराने के पहरेदारों के प्रधान को सौंप दी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 तब राजा रहबाम ने उनके बदले पीतल की ढालें बनवाईं और उन्हें पहरुओं के प्रधानों के हाथ सौंप दिया, जो राजभवन के द्वार की रखवाली करते थे। अध्याय देखें |