2 इतिहास 11:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 इस्राएल प्रदेश के कुल-क्षेत्रों में रहने वाले पुरोहित और लेवीय उप-पुरोहित अपने-अपने नगर को छोड़ कर रहबआम के पास आ गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 पूरे इस्राएल के याजक और लेवीवंशी रहूबियाम से सहमत थे और वे उसके साथ हो गए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 और सारे इस्राएल के याजक और लेवीय भी अपने सब देश से उठ कर उसके पास गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 सारे इस्राएल के याजक और लेवीय भी अपने सारे देश से उठकर उसके पास गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 पूरे इस्राएल के पुरोहित और लेवी वंशज रिहोबोयाम से सहमत थे और वे उसके साथ हो गए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 सारे इस्राएल के याजक और लेवीय भी अपने सारे देश से उठकर उसके पास गए। अध्याय देखें |
राजा हिजकियाह ने इस्राएल तथा यहूदा प्रदेशों के निवासियों के पास सन्देश-वाहक भेजे। उसने एफ्रइम तथा मनश्शे गोत्र के क्षेत्रों में रहनेवाले अपने जाति-बन्धुओं को भी पत्र लिखे कि वे इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर के लिए पास्का का पर्व मनाने के उद्देश्य से यरूशलेम नगर में स्थित प्रभु-भवन में आएं;