Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 11:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 सोराह, अय्‍यालोन और हेब्रोन। ये सब किलाबन्‍द नगर थे, और यहूदा तथा बिन्‍यामिन के कुल-क्षेत्रों में थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 सोरा, अय्यालोन, और हेब्रोन नगरों की मरम्मत कराई। यहूदा और बिन्यामीन में ये नगर दृढ़ बनाए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 सोरा, अय्यालोन और हेब्रोन जो यहूदा और बिन्यामीन में हैं, दृढ़ किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 सोरा, अय्यालोन और हेब्रोन जो यहूदा और बिन्यामीन में हैं, दृढ़ किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 ज़ोराह, अय्जालोन और हेब्रोन. ये सभी यहूदिया और बिन्यामिन प्रदेश के गढ़नगर थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 सोरा, अय्यालोन और हेब्रोन जो यहूदा और बिन्यामीन में हैं, दृढ़ किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 11:10
14 क्रॉस रेफरेंस  

सारा की मृत्‍यु कनान देश के किर्यत-अरबा अर्थात् हेब्रोन नगर में हुई। अब्राहम सारा के लिए शोक मनाने और विलाप करने के लिए आए।


इसके पश्‍चात् दाऊद ने प्रभु से यह पूछा, ‘क्‍या मैं यहूदा प्रदेश के किसी नगर में जा सकता हूँ?’ प्रभु ने उसको उत्तर दिया, ‘जा।’ दाऊद ने फिर पूछा, ‘मैं किस नगर में जाऊं?’ प्रभु ने कहा, ‘हेब्रोन नगर को जा।’


दाऊद ने हेब्रोन नगर में यहूदा के वंशजों पर साढ़े सात वर्ष तक राज्‍य किया।


उसने किलाबन्‍द नगरों को मजबूत किया, और उनमें सेनानायक नियुक्‍त किए। उन नगरों में उसने भोजन-वस्‍तु, तेल और अंगूर-रस का भण्‍डार सुरक्षित रखवा दिया।


अदोरईम, लाकीश, अजेकाह,


पलिश्‍तियों ने भी शफेलाह के चरागाह, और यहूदा प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र नेगेब के नगरों पर चढ़ाई कर इनको अपने अधिकार में कर लिया था, और वहां वे बस गए थे। नेगेब क्षेत्र के नगरों के नाम इस प्रकार हैं : बेतशमेश, अय्‍यालोन, गदेरोत, सोको और उसके गांव, तिम्‍ना और उसके गांव, तथा गिमजो और उसके गांव।


वे नेगेब क्षेत्र से होकर गए और उन्‍होंने हेब्रोन नगर में प्रवेश किया। वहाँ ऊंचे-ऊंचे अनक के वंशज अहीमन, शेशय और तलमय रहते थे। (हेब्रोन नगर मिस्र के सोअन नगर से सात वर्ष पूर्व बसा था।)


जिस दिन प्रभु ने इस्राएलियों को एमोरी जाति पर विजय प्रदान की, उस दिन यहोशुअ प्रभु से यों बोला। उसने इस्राएलियों के सम्‍मुख यह कहा : ‘ओ सूर्य, गिब्ओन के आकाश पर अचल रह; ओ चन्‍द्रमा, अय्‍यालोन की घाटी में रुक जा!’


तब यहोशुअ समस्‍त इस्राएलियों के साथ एग्‍लोन नगर से हेब्रोन नगर की ओर गया। उसने उसके विरुद्ध युद्ध आरम्‍भ कर दिया


यपून्ने के पुत्र और कनिज्‍जी गोत्र के कालेब ने इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर का सच्‍चाई से अनुसरण किया था; इसलिए आज तक हेब्रोन नगर कालेब के वंशजों के पैतृक-अधिकार में है।


यहोशुअ को प्रभु द्वारा दिए गए वचन के अनुसार यहोशुअ ने यहूदा-वंशी लोगों की भूमि के मध्‍य कालेब बेन-यपून्ने को पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की। यह भाग अनक के पिता अर्बा का नगर हेब्रोन था।


देश के निचले भूमि-प्रदेश में स्‍थित नगर : एश्‍ताओल, सोर्आह, आश्‍नाह,


अत: उन्‍होंने नफ्‍ताली के पहाड़ी प्रदेश में गलील के केदश नगर को एफ्रइम के पहाड़ी प्रदेश के शकेम नगर को और यहूदा के पहाड़ी प्रदेश में स्‍थित किर्यत-अर्बा (अर्थात् हेब्रोन) नगर को शरण-नगर निश्‍चित किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों