Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 11:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 रहबआम यरूशलेम नगर में आया। उसने यहूदा कुल और बिन्‍यामिन कुल के पुरुषों को एकत्र किया। वे एक लाख अस्‍सी हजार चुने हुए योद्धा थे। रहबआम इस्राएली लोगों से युद्ध कर अपना राज्‍य वापस लेना चाहता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 जब रहूबियाम यरूशलेम आया, उसने एक लाख अस्सी हज़ार सर्वोत्तम योद्धाओं को इकट्ठा किया। उसने इन योद्धाओं को यहूदा और बिन्यामीन के परिवार समूहों से इकट्ठा किया। उसने इन्हें इस्राएल के विरुद्ध लड़ने के लिये तैयार किया जिससे वह राज्य को रहूबियाम को वापस लौटा सके।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 जब रहूबियाम यरूशलेम को आया, तब उसने यहूदा और बिन्यामीन के घराने को जो मिल कर एक लाख अस्सी हजार अच्छे योद्धा थे इकट्ठा किया, कि इस्राएल के साथ युद्ध करें जिस से राज्य रहूबियाम के वश में फिर आ जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जब रहूबियाम यरूशलेम को आया, तब उसने यहूदा और बिन्यामीन के घराने को जो मिलकर एक लाख अस्सी हज़ार अच्छे योद्धा थे इकट्ठा किया, कि इस्राएल के साथ युद्ध करे जिससे राज्य रहूबियाम के वश में फिर आ जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 येरूशलेम पहुंचते ही रिहोबोयाम ने यहूदाह और बिन्यामिन गोत्र को इकट्ठा किया. ये एक लाख अस्सी हज़ार अच्छे योद्धा इस उद्देश्य से इकट्ठा किए गए थे कि ये इस्राएल से युद्ध करें, कि रिहोबोयाम का राज्य उसके हाथ में दोबारा आ जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 जब रहबाम यरूशलेम को आया, तब उसने यहूदा और बिन्यामीन के घराने को जो मिलकर एक लाख अस्सी हजार अच्छे योद्धा थे इकट्ठा किया, कि इस्राएल के साथ युद्ध करे जिससे राज्य रहबाम के वश में फिर आ जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 11:1
6 क्रॉस रेफरेंस  

पर जो कुछ इन युवकों ने खाया है, और जो व्यक्‍ति मेरे साथ गए थे, उनके भाग के अतिरिक्‍त, मैं कुछ न लूँगा। किन्‍तु मेरे सन्‍धिबद्ध मित्र−आनेर, एशकोल और ममरे अपना-अपना भाग ले लें।’


सब इस्राएली कुल के लोग रहबआम को राजा बनाने के लिए शकेम नगर को गए। अत: रहबआम भी शकेम नगर गया।


प्रभु राष्‍ट्रों के परमार्श को विफल कर देता है; वह जातियों के विचारों को व्‍यर्थ कर देता है।


राजा का उद्धार उसकी विशाल सेना से नहीं होता; वीर पुरुष की मुक्‍ति उसके अपार बल से नहीं होती।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों