Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 शमूएल 30:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 हेब्रोन। उन सब नगरों के धर्मवृद्धों को भी दाऊद ने उपहार भेजा जहां वह और उसके सैनिक प्राय: जाते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 और हेब्रोन को भेजा। दाऊद ने उन चीज़ों में से कुछ को उन सभी स्थानों के प्रमुखों को भेजा जहाँ दाऊद और उसके लोग रहे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 हेब्रोन आदि जितने स्थानों में दाऊद अपने जनों समेत फिरा करता था, उन सब के पुरनियों के पास उसने कुछ कुछ भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 हेब्रोन आदि जितने स्थानों में दाऊद अपने जनों समेत फिरा करता था, उन सब के पुरनियों के पास उसने कुछ कुछ भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

31 तथा हेब्रोन के निवासी थे तथा उन सभी स्थानों के प्रवरों को, जिन-जिन स्थानों पर दावीद तथा उनके साथी जाते रहे थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

31 हेब्रोन आदि जितने स्थानों में दाऊद अपने जनों समेत फिरा करता था, उन सब के पुरनियों के पास उसने कुछ कुछ भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 30:31
9 क्रॉस रेफरेंस  

अबशालोम ने इस्राएल के सब कुलों के पास गुप्‍तचर भेजे। उसने उनके द्वारा यह सन्‍देश भेजा, जैसे ही तुम ‘नरसिंघे का स्‍वर सुनो, तुम यह कहना : “अबशालोम हेब्रोन नगर में राजा है!” ’


इसके पश्‍चात् दाऊद ने प्रभु से यह पूछा, ‘क्‍या मैं यहूदा प्रदेश के किसी नगर में जा सकता हूँ?’ प्रभु ने उसको उत्तर दिया, ‘जा।’ दाऊद ने फिर पूछा, ‘मैं किस नगर में जाऊं?’ प्रभु ने कहा, ‘हेब्रोन नगर को जा।’


तब यहूदा प्रदेश के निवासी वहाँ आए। उन्‍होंने दाऊद को यहूदा-पितृकुल का राजा अभिषिक्‍त किया। उन्‍होंने दाऊद को यह बताया, ‘याबेश-गिलआद नगर के नागरिकों ने शाऊल को दफना दिया है।’


जब शाऊल के पुत्र ईशबोशेत ने सुना कि हेब्रोन नगर में अब्‍नेर मर गया, तब उसके हाथ-पैर ढीले पड़ गए। समस्‍त इस्राएल प्रदेश आतंकित हो गया।


वे नेगेब क्षेत्र से होकर गए और उन्‍होंने हेब्रोन नगर में प्रवेश किया। वहाँ ऊंचे-ऊंचे अनक के वंशज अहीमन, शेशय और तलमय रहते थे। (हेब्रोन नगर मिस्र के सोअन नगर से सात वर्ष पूर्व बसा था।)


यहोशुअ को प्रभु द्वारा दिए गए वचन के अनुसार यहोशुअ ने यहूदा-वंशी लोगों की भूमि के मध्‍य कालेब बेन-यपून्ने को पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की। यह भाग अनक के पिता अर्बा का नगर हेब्रोन था।


इस्राएलियों ने उन्‍हें ये नगर दिए : किर्यत-अर्बा (अर्बा अनक का पिता था) जिसको हेब्रोन नगर भी कहते हैं। यह यहूदा के पहाड़ी प्रदेश में स्‍थित है। इसके अतिरिक्‍त नगर के आसपास की चरागाह-भूमि भी दी।


जाओ, और पता लगाओ। तुम उस स्‍थान को ध्‍यान से देखो, जो उसका अड्डा है। उन व्यक्‍तियों को पहचानो, जिन्‍होंने उसको देखा है। मुझे बताया गया है कि वह बहुत चतुर है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों