Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 3:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 परमेश्‍वर का दीपक अभी बुझा नहीं था। शमूएल प्रभु के मन्‍दिर में, जहाँ परमेश्‍वर की मंजूषा थी, सो रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 शमूएल यहोवा के पवित्र आराधनालय में बिस्तर पर सो रहा था। उस पवित्र आराधनालय में परमेश्वर का पवित्र सन्दूक था। यहोवा का दीपक अब भी जल रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और परमेश्वर का दीपक अब तक बुझा नहीं था, और शमूएल यहोवा के मन्दिर में जहाँ परमेश्वर का सन्दूक था लेटा था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 और परमेश्‍वर का दीपक अब तक बुझा नहीं था, और शमूएल यहोवा के मन्दिर में जहाँ परमेश्‍वर का सन्दूक था लेटा था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 शमुएल भी याहवेह के मंदिर में विश्राम कर रहा था. वही परमेश्वर का संदूक था और परमेश्वर का दीप अब तक बुझा नहीं था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 और परमेश्वर का दीपक अब तक बुझा नहीं था, और शमूएल यहोवा के मन्दिर में जहाँ परमेश्वर का सन्दूक था, लेटा था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 3:3
10 क्रॉस रेफरेंस  

हारून-वंशीय ये पुरोहित प्रतिदिन सबेरे और सन्‍ध्‍या समय प्रभु के लिए अग्‍नि-बलि चढ़ाते हैं, सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य जलाते हैं। वे कुन्‍दन की मेज पर भेंट की रोटी रखते हैं। वे स्‍वर्ण दीपाधार के दीये नियमित रूप से सन्‍ध्‍या समय जलाते हैं। इस प्रकार हम अपने प्रभु परमेश्‍वर के आदेश का पालन करते हैं; किन्‍तु तुमने उसको त्‍याग दिया।


मैंने केवल एक वरदान प्रभु से मांगा है; मैं जीवन पर्यन्‍त प्रभु के घर में निवास करूँ, और प्रभु के सौन्‍दर्य को निहार सकूँ; उसके भवन में दर्शन करूँ। मैं इसी वरदान की खोज करूँगा।


प्रभु की वाणी बांज वृक्षों को झकझोरती है; और वन के वृक्षों को झाड़ देती है; तब उसके भवन में सब पुकार उठते हैं, “प्रभु की महिमा हो!”


पर मैं तेरी अपार करुणा के कारण तेरे घर में प्रवेश करूँगा, मैं तेरे पवित्र मंदिर की ओर भयभाव से वंदना करूंगा।


‘तू शुद्ध सोने का एक दीपाधार बनाना। उसका पाया और डण्‍डी सोना ढालकर बनाए जाएँ। उसके पुष्‍प-कोष, गाँठ और फूल धातु के एक ही टुकड़े से बनाना।


हन्नाह की सौत उसे बुरी तरह चिढ़ाती, ताना मारती थी कि प्रभु ने उसे कोई सन्‍तान नहीं दी।


किसी दिन जब वे शिलोह में खा-पी चुके तब हन्नाह उठी, और वह प्रभु के सम्‍मुख खड़ी हो गई। पुरोहित एली प्रभु के मन्‍दिर की चौखट के बाजू में अपने आसन पर बैठा था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों