Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 शमूएल 28:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 राजा शाऊल ने कहा, ‘मत डरो! तुम्‍हें क्‍या दिखाई दे रहा है?’ स्‍त्री ने शाऊल से कहा, ‘मैं एक देवता को धरती से ऊपर आते देख रही हूं’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 राजा ने स्त्री से कहा, “तुम डरो नहीं! तुम क्या देख रही हो?” उस स्त्री ने कहा, “मैं एक आत्मा को जमीन से निकल कर आती देख रही हूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 राजा ने उससे कहा, मत डर; तुझे क्या देख पड़ता है? स्त्री ने शाऊल से कहा, मुझे एक देवता पृथ्वी में से चढ़ता हुआ दिखाई पड़ता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 राजा ने उससे कहा, “मत डर; तुझे क्या देख पड़ता है?” स्त्री ने शाऊल से कहा, “मुझे एक देवता पृथ्वी में से चढ़ता हुआ दिखाई पड़ता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 “डरो मत!” राजा ने उसे आश्वासन दिया और पूछा, “तुम क्या देखती हो?” “मुझे भूमि में से एक दिव्य आकृति ऊपर आती हुई दिखाई दे रही है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 राजा ने उससे कहा, “मत डर; तुझे क्या देख पड़ता है?” स्त्री ने शाऊल से कहा, “मुझे एक देवता पृथ्वी में से चढ़ता हुआ दिखाई पड़ता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 28:13
6 क्रॉस रेफरेंस  

‘तू परमेश्‍वर का अनादर नहीं करना, और न अपने समाज के किसी अगुए को अपशब्‍द कहना।


हारून तेरी ओर से मेरे लोगों से बात करेगा। वह तेरा प्रवक्‍ता होगा, और तू उसके लिए ईश्‍वर के सदृश।


जब स्‍त्री ने शमूएल को देखा, तब वह अत्‍यन्‍त उच्‍च स्‍वर से चीख पड़ी। उसने शाऊल से कहा, ‘आपने मुझे क्‍यों धोखा दिया? आप ही शाऊल हैं।’


शाऊल ने स्‍त्री से पूछा, ‘वह कैसा दिखाई दे रहा है?’ स्‍त्री ने उत्तर दिया, ‘एक बूढ़ा आदमी ऊपर आ रहा है। वह लबादा ओढ़े हुए है।’ शाऊल समझ गया कि वह शमूएल है उसने भूमि की ओर सिर झुकाया, और उसका अभिवादन किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों