Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 शमूएल 25:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 नाबाल ने दाऊद के सैनिकों को उत्तर दिया, ‘यह दाऊद कौन है? यह यिशय का पुत्र कौन है? आजकल अनेक सेवक अपने मालिक के पास से भाग जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 किन्तु नाबाल उनके प्रति नीचता से पेश आया। नाबाल ने कहा, “दाऊद है कौन? यह यिशै का पुत्र कौन होता है? इन दिनों बहुत से दास हैं जो अपने स्वामियों के यहाँ से भाग गये हैं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 नाबाल ने दाऊद के जनों को उत्तर देकर उन से कहा, दाऊद कौन है? यिशै का पुत्र कौन है? आज कल बहुत से दास अपने अपने स्वामी के पास से भाग जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 नाबाल ने दाऊद के जनों को उत्तर देकर उनसे कहा, “दाऊद कौन है? यिशै का पुत्र कौन है? आज कल बहुत से दास अपने अपने स्वामी के पास से भाग जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 “कौन है यह दावीद?” नाबाल ने दावीद के साथियों को उत्तर दिया, “और कौन है यह यिशै का पुत्र? कैसा समय आ गया है, जो सारे दास अपने स्वामियों को छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 नाबाल ने दाऊद के जनों को उत्तर देकर उनसे कहा, “दाऊद कौन है? यिशै का पुत्र कौन है? आजकल बहुत से दास अपने-अपने स्वामी के पास से भाग जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 25:10
14 क्रॉस रेफरेंस  

संयोग से वहाँ एक गुण्‍डा था। उसका नाम शेबा था। वह बिकरी नामक मनुष्‍य का पुत्र था। वह बिन्‍यामिन कुल का था। शेबा ने विद्रोह का नरसिंगा फूंका। उसने कहा : ‘दाऊद के राज्‍य में हमारा कोई भाग नहीं; यिशय के पुत्र की सत्ता में हमारा पैतृक अधिकार नहीं। ओ इस्राएल प्रदेश की जनता, अपने घर लौट चल!’


जब इस्राएली जनता ने देखा कि राजा ने उसकी बात नहीं सुनी तब लोगों ने राजा को यह उत्तर दिया: ‘दाऊद के राज्‍य में हमारा क्‍या भाग? यिशय के पुत्र की सत्ता में हमारा पैतृक अधिकार नहीं। ओ इस्राएली जाति! लौट जा अपने शिविर को! अरे दाऊद, अब सम्‍भाल अपने घर को।’ इस पर सब इस्राएली लोग अपने-अपने घर चले गए।


फरओ ने कहा, ‘यह प्रभु कौन है जिसकी बात सुनकर मैं इस्राएलियों को जाने दूं? मैं इस प्रभु को नहीं जानता। मैं इस्राएलियों को नहीं जाने दूंगा।’


कोमल उत्तर देने से क्रोध शान्‍त हो जाता है; परन्‍तु कटु वचन से क्रोधाग्‍नि धधक उठती है।


यह मत कहो, कि आज से बीता हुआ कल अच्‍छा था। क्‍योंकि इस प्रकार का प्रश्‍न उठाना, बुद्धिमानी की बात नहीं है।


उनके राज्‍य में मूर्ख कुलीन नहीं कहलाएगा, और न धूर्त्त का सम्‍मान किया जाएगा।


धूर्त्त की धूर्त्तता बुरी होती है। वह दुष्‍टतापूर्ण कुचक्र रचता है: चाहे गरीब सच्‍चाई के मार्ग पर क्‍यों न हो, धूर्त्त उसको झूठी बातों से लूटता है।


एबद के पुत्र गअल ने कहा, ‘अबीमेलक कौन है? शकेम के निवासी हम कौन हैं, जो अबीमेलक की सेवा करें? क्‍या यह सच नहीं है कि यरूब्‍बअल के पुत्र और उसके मुख्‍य शासनाधिकारी जबूल ने शकेम के नगर-पिता हमोर के लोगों की सेवा की थी? तब हम क्‍यों उसकी सेवा करें?


तब शाऊल की क्रोधाग्‍नि योनातन के प्रति भड़क उठी। उसने योनातन से कहा, ‘ओ पथभ्रष्‍ट विद्रोही मां के पुत्र! क्‍या मैं यह बात नहीं जानता हूँ कि तूने अपना मूंह काला करने के लिए, अपनी मां से व्‍यभिचार कराने के लिए यिशय के पुत्र के साथ सांठ-गांठ की है।


जो पुरुष संकट में थे, कर्ज में डूबे थे और जिन्‍हें असन्‍तोष था, वे सब दाऊद के पास एकत्र हो गए। वह उनका नेता बन गया। ऐसे चार सौ पुरुष उसके साथ रहने लगे।


जब दाऊद के सैनिक नाबाल के पास आए तब उन्‍होंने उससे दाऊद के नाम से ये बातें कहीं और उसके उत्तर की प्रतीक्षा करने लगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों