Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 शमूएल 24:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 इसलिए प्रभु न्‍यायाधीश हो। वह मेरे और आपके मध्‍य न्‍याय करे। वह अपने हाथ में मेरा मुकदमा ले। मेरी ओर से लड़े और मेरे पक्ष में निर्णय दे। मुझे आपके हाथ से मुक्‍त करे।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 यहोवा को न्याय करने दो। उसको मेरे और अपने बीच निर्णय देने दो। यहोवा मेरा समर्थन करेगा और दिखायेगा कि मैं सच्चाई पर हूँ। यहोवा आपसे मेरी रक्षा करेगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 इसलिये यहोवा न्यायी हो कर मेरा तेरा विचार करे, और विचार करके मेरा मुकद्दमा लड़े, और न्याय करके मुझे तेरे हाथ से बचाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 इसलिये यहोवा न्यायी होकर मेरा तेरा विचार करे, और विचार करके मेरा मुक़द्दमा लड़े, और न्याय करके मुझे तेरे हाथ से बचाए।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 तब अब निर्णय याहवेह के द्वारा किया जाए. वही आपके और मेरी स्थिति का आंकलन करें. वही मुझे आपसे सुरक्षा प्रदान करें.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 इसलिए यहोवा न्यायी होकर मेरा तेरा विचार करे, और विचार करके मेरा मुकद्दमा लड़े, और न्याय करके मुझे तेरे हाथ से बचाए।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 24:15
12 क्रॉस रेफरेंस  

जकर्याह के पिता यहोयादा ने राजा योआश के साथ भलाई की थी। किन्‍तु राजा योआश इस भलाई को भूल गया; और उसके पुत्र की हत्‍या कर दी। जब जकर्याह का प्राण निकल रहा था तब उसने यह कहा, ‘प्रभु यह देखे और इसका प्रतिशोध करे।’


मेरे पक्ष में निर्णय दे और मुझे मुक्‍त कर; अपनी प्रतिज्ञा के अनुरूप मुझे पुनर्जीवित कर!


हे प्रभु, जो मनुष्‍य मुझ से संघर्ष करते हैं, उनके साथ संघर्ष कर। जो व्यक्‍ति मुझ से युद्ध करते हैं, उनके साथ युद्ध कर।


हे परमेश्‍वर, मुझे निर्दोष सिद्ध कर; तू निर्दय राष्‍ट्र के विरुद्ध मेरे पक्ष में निर्णय दे; धोखेबाज और अन्‍यायी मनुष्‍यों से मुझे मुक्‍त कर;


हे लोगो, तुम सब सुनो; हे पृथ्‍वी, और पृथ्‍वी के निवासियो, ध्‍यान दो। स्‍वामी-प्रभु तुम्‍हारे विरुद्ध साक्षी देगा। स्‍वामी अपने पवित्र मन्‍दिर से बाहर आए।


मैंने प्रभु के प्रति पाप किया है; जब तक प्रभु मेरा पक्ष नहीं लेगा, और मेरे पक्ष में निर्णय नहीं देगा, तब तक मुझे प्रभु का कोप सहना ही होगा। वह मुझे प्रकाश तक पहुंचाएगा; और मैं उसके उद्धार के दर्शन करूंगी।


अत: मैंने आपके प्रति पाप नहीं किया, वरन् आपने युद्ध छेड़ कर मेरे प्रति बुरा व्‍यवहार किया है। प्रभु, जो न्‍यायाधीश है, आज इस्राएलियों और अम्‍मोनियों के मध्‍य न्‍याय करे।’


पलिश्‍ती योद्धा ने दाऊद से कहा, ‘क्‍या मैं कुत्ता हूँ जो तू डण्‍डा लेकर मेरे पास आया है?’ तब वह अपने देवताओं के नाम से दाऊद को शाप देने लगा।


प्रभु मेरे और आपके मध्‍य न्‍याय करे! प्रभु आप से मेरा प्रतिशोध ले। परन्‍तु मेरा हाथ आप कर कभी नहीं उठेगा


जब दाऊद ने सुना कि नाबाल का देहान्‍त हो गया, तब उसने कहा, ‘धन्‍य है प्रभु! नाबाल ने मेरा अपमान किया था। उसका प्रतिशोध स्‍वयं प्रभु ने उससे लिया, और मुझे, अपने सेवक को बुराई करने से रोका। प्रभु ने नाबाल की बुराई का फल उसी के सिर पर डाल दिया।’ तत्‍पश्‍चात् दाऊद ने अबीगइल के पास दूत भेजे कि वे उससे दाऊद के साथ विवाह करने के लिए बातचीत करें।


अब, प्रभु की उपस्‍थिति से दूर अन्‍य देश की भूमि पर मेरा रक्‍त न बहाया जाए। इस्राएली राष्‍ट्र का राजा मेरे प्राण की खोज में निकला है, जैसे शिकारी पहाड़ों पर तीतर का शिकार करता है।’


तब उसने गुप्‍तचर भेजे। उसे निश्‍चित रूप से पता चल गया कि शाऊल आया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों