Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 शमूएल 23:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 अत: शाऊल ने दाऊद का पीछा करना छोड़ दिया, और वह लौट गया। वह पलिश्‍ती सेना का सामना करने चला गया। इस कारण उस स्‍थान का नाम ‘विभाजन का खड्ड’ पड़ गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 इसलिये शाऊल ने दाऊद का पीछा करना छोड़ दिया और पलिश्तियों से लड़ने निकल गया। यही कारण है कि लोग उस स्थान को “फिसलनी चट्टान” कहते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 यह सुन शाऊल दाऊद का पीछा छोड़कर पलिश्तियों का साम्हना करने को चला; इस कारण उस स्थान का नाम सेलाहम्महलकोत पड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 यह सुन शाऊल दाऊद का पीछा छोड़कर पलिश्तियों का सामना करने को चला; इस कारण उस स्थान का नाम सेलाहम्म–हलकोत पड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 तब शाऊल ने दावीद का पीछा करना छोड़ फिलिस्तीनियों से युद्ध करने चले गए. इस घटना के कारण उस स्थान का नाम ही सेला हम्माहलेकोथ अर्थात् विभाजक चट्टान पड़ गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

28 यह सुन शाऊल दाऊद का पीछा छोड़कर पलिश्तियों का सामना करने को चला; इस कारण उस स्थान का नाम सेलाहम्म-हलकोत पड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 23:28
6 क्रॉस रेफरेंस  

बहेलियों के जाल से छूटे पक्षी के सदृश हमारे प्राण बच गए; उनका जाल फट गया; और हम मुक्‍त हो गए!


शाऊल और उसके सैनिक दाऊद की खोज में वहां गए। लोगों ने दाऊद को यह बात बता दी। अत: वह माओन प्रदेश के महा खड्ड में उतर गया, और वहां रहने लगा। शाऊल ने यह खबर सुनी। उसने माओन निर्जन प्रदेश में दाऊद का पीछा किया।


तब एक दूत शाऊल के पास आया। उसने कहा, ‘महाराज, अविलम्‍ब चलिए। पलिश्‍ती सेना ने देश पर आक्रमण कर दिया है।’


दाऊद वहां से एनगदी के किलों में चढ़ गया और उनमें रहने लगा।


जब शाऊल पलिश्‍तियों का सामना करने के पश्‍चात् लौटा, तब उसे यह समाचार मिला, ‘दाऊद एनगदी के निर्जन प्रदेश में है।’


अत: शाऊल ने तीन हजार सैनिक लिये। ये समस्‍त इस्राएली सेना से चुने गए थे। तत्‍पश्‍चात् वह दाऊद और उसके सैनिकों की खोज में उस क्षेत्र में गया जो ‘जंगली बकरों की चट्टान’ के पूर्व दिशा में है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों