Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 शमूएल 23:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 अब, महाराज, जब आपकी आने की इच्‍छा हो, आइए। हम दाऊद को आपके हाथ में सौंप देंगे।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 महाराज आप जब चाहें आएँ। यह हम लोगों का कर्तव्य है कि हम आपको दाऊद को दें।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 इसलिये अब, हे राजा, तेरी जो इच्छा आने की है, तो आ; और उसको राजा के हाथ में पकड़वा देना हमारा काम होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 इसलिये अब, हे राजा, तेरी जो इच्छा आने की है, तो आ; और उसको राजा के हाथ में पकड़वा देना हमारा काम होगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 तब महाराज, आप जब चाहें यहां आ जाएं, और अपने हृदय की इच्छा पूरी करें. हम अपनी ओर से दावीद को महाराज के हाथों में सौंपने की पूरी कोशिश करेंगे.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 इसलिए अब, हे राजा, तेरी जो इच्छा आने की है, तो आ; और उसको राजा के हाथ में पकड़वा देना हमारा काम होगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 23:20
11 क्रॉस रेफरेंस  

भोज के बाद अब्‍नेर ने दाऊद से कहा, ‘अब मैं जाऊंगा। मैं जाकर समस्‍त इस्राएली सैनिकों को अपने स्‍वामी, अपने राजा के पास एकत्र करूँगा। वे आपके साथ सन्‍धि करेंगे। तब आप अपनी इच्‍छा के अनुसार सब पर राज्‍य कर सकेंगे।’ दाऊद ने अब्‍नेर को विदा किया और वह सकुशल लौट गया।


दुर्जन यह देखकर क्रोधित होता है; वह दांत पीसता और गल-गलकर मर जाता है। अत: दुर्जन की इच्‍छा का विनाश होता है।


विदेशी मेरे विरुद्ध खड़े हुए हैं; आतंकवादी मेरे प्राण के पीछे पड़े हैं; वे परमेश्‍वर को अपने सम्‍मुख नहीं रखते हैं। सेलाह


धार्मिक मनुष्‍य की अभिलाषा केवल भलाई होती है; पर दुर्जन की आशा का परिणाम प्रभु का क्रोध होता है!


दुर्जन धार्मिक मनुष्‍य के घर को नष्‍ट करने के लिए घात लगाकर बैठता है; तू ऐसा मत करना। धार्मिक मनुष्‍य के निवास-स्‍थान को मत उजाड़ना।


न्‍याय के लिए अनेक लोग शासक का कृपापात्र बनना चाहते हैं; परन्‍तु केवल प्रभु से ही मनुष्‍य न्‍याय पाता है।


‘यदि कोई लेवीय जन इस्राएल के किसी भी नगर से, जहां वह प्रवास करता है, उस स्‍थान में आता है (जब उसकी इच्‍छा हो, वह आ सकता है) जिसको प्रभु चुनेगा,


तब दाऊद ने पूछा, ‘क्‍या कईलाह के नागरिक मुझे और मेरे सैनिकों को शाऊल के हाथ में सौंप देंगे?’ प्रभु ने कहा, ‘वे तुझे सौंप देंगे।’


शाऊल ने कहा, ‘प्रभु तुम्‍हें आशिष दे! तुमने मेरे प्रति सहानुभूति प्रकट की है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों