Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 राजाओं 8:64 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

64 उसी दिन राजा ने मध्‍यवर्ती आंगन को भी प्रभु की महिमा के लिए अर्पित किया। यह प्रभु-भवन के सामने था। प्रभु के सम्‍मुख की कांस्‍य वेदी छोटी थी। उस पर अग्‍नि-बलि, अन्न-बलि और सहभागिता-बलियों की चर्बी चढ़ाना सम्‍भव न था। इसलिए राजा ने मध्‍यवर्ती आंगन में अग्‍नि-बलि, अन्न-बलि और सहभागिता-बलियों की चर्बी चढ़ाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

64 उसी दिन राजा सुलैमान ने मन्दिर के सामने का आँगन समर्पित किया। उसने होमबलि, अन्नबलि और मेलबलि के रूप में काम आये जानवरों की चर्बी की भेंटें चढ़ाई। राजा सुलैमान ने ये भेंटें आँगन में चढ़ाई। उसने यह इसलिये किया कि इन सारी भेंटों को धारण करने के लिये यहोवा के सामने की काँसे की वेदी अत्याधिक छोटी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

64 उस दिन राजा ने यहोवा के भवन के साम्हने वाले आंगन के मध्य भी एक स्थान पवित्र किया और होमबलि, और अन्नबलि और मेलबलियों की चरबी वहीं चढ़ाई; क्योंकि जो पीतल की वेदी यहोवा के साम्हने थी, वह उनके लिये छोटी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

64 उस दिन राजा ने यहोवा के भवन के सामनेवाले आँगन के मध्य भी एक स्थान पवित्र किया और होमबलि, और अन्नबलि और मेलबलियों की चरबी वहीं चढ़ाई; क्योंकि जो पीतल की वेदी यहोवा के सामने थी, वह उनके लिये छोटी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

64 उसी समय राजा ने याहवेह के भवन के सामने के बीचवाले आंगन को समर्पित किया, क्योंकि उसी स्थान पर उन्होंने होमबलि, अन्‍नबलि और मेल बलि की चर्बी के लिए वह कांसे की वेदी बहुत ही छोटी पड़ रही थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

64 उस दिन राजा ने यहोवा के भवन के सामनेवाले आँगन के मध्य भी एक स्थान पवित्र किया और होमबलि, और अन्नबलि और मेलबलियों की चर्बी वहीं चढ़ाई; क्योंकि जो पीतल की वेदी यहोवा के सामने थी, वह उनके लिये छोटी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 8:64
5 क्रॉस रेफरेंस  

उसने पीतल की एक वेदी बनाई। वह नौ मीटर चौड़ी और नौ मीटर लम्‍बी थी। वह साढ़े चार मीटर ऊंची थी।


राजा सुलेमान ने मध्‍यवर्ती आंगन को भी प्रभु की महिमा के लिए अर्पित किया। यह प्रभु के भवन के सम्‍मुख था। जो कांस्‍य वेदी सुलेमान ने बनाई थी, वह छोटी थी। उस पर अग्‍नि-बलि, अन्न-बलि और सहभागिता-बलि एक साथ चढ़ाना सम्‍भव न था। इसलिए राजा सुलेमान ने मध्‍यवर्ती आंगन में अग्‍नि-बलि और सहभागिता-बलि की चर्बी चढ़ाई।


क्‍योंकि जितनी सामग्री कामगारों के पास एकत्र हो चुकी थी, वह निर्माण के सब कार्यों के लिए पर्याप्‍त थी। वस्‍तुत: पर्याप्‍त से अधिक थी।


इस्राएल देश के शासक का यह कर्त्तव्‍य है कि वह इन नियत पर्वों, नवचन्‍द्र दिवसों, और विश्राम-दिवसों पर अग्‍नि-बलि, अन्न-बलि और पेय-बलि का प्रबंध करे। वह इस्राएली जनता की ओर से प्रायश्‍चित करने के लिए पाप-बलि, अन्न-बलि, अग्‍नि-बलि और सहभागिता-बलि का प्रबंध करेगा।’


वह सहभागिता-बलि में से, प्रभु को अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में चर्बी चढ़ाएगा। वह चर्बी भरी मोटी पूंछ को रीढ़ के पास से अलग करेगा, अंतड़ियों को ढांपनेवाली चर्बी तथा अंतड़ियों के ऊपर लिपटी हुई चर्बी,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों