Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 4:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 राजा सुलेमान समस्‍त इस्राएल देश का राजा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 राजा सुलैमान इस्राएल के सभी लोगों पर शासन करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 राजा सुलैमान तो समस्त इस्राएल के ऊपर राजा नियुक्त हुआ था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 राजा सुलैमान तो समस्त इस्राएल के ऊपर राजा नियुक्‍त हुआ था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 राजा शलोमोन सारे इस्राएल देश के शासक थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 राजा सुलैमान तो समस्त इस्राएल के ऊपर राजा नियुक्त हुआ था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 4:1
14 क्रॉस रेफरेंस  

योआब समस्‍त इस्राएली सेना का सेनापति था। यहोयादा का पुत्र बनायाह करेती और पलेती अंगरक्षकों का नायक था।


उसने हेब्रोन नगर में यहूदा प्रदेश पर साढ़े सात वर्ष तथा यरूशलेम नगर में समस्‍त इस्राएल प्रदेश तथा यहूदा प्रदेश पर तैंतीस वर्ष तक राज्‍य किया।


यों दाऊद समस्‍त इस्राएल देश पर राज्‍य करने लगा। वह जनता पर न्‍याय और धार्मिकता से शासन करता था।


एक बात और : मैं तेरा सम्‍पूर्ण राज्‍य नहीं छीनूंगा। मैं अपने सेवक दाऊद और अपने चुने हुए नगर यरूशलेम के कारण, तेरे पुत्र को एक कुल पर राज्‍य करने दूंगा।’


रहबआम ने धर्मवृद्धों से विचार-विमर्श किया। जब राजा सुलेमान जीवित था, उन दिनों में ये धर्मवृद्ध उसकी परिचर्या करते थे। रहबआम ने पूछा, ‘आप मुझे क्‍या सलाह देते हैं? मैं इन लोगों को क्‍या उत्तर दूं?’


राजा के इस न्‍याय-निर्णय का समाचार सब इस्राएली लोगों ने सुना। वे राजा के प्रति भय से भर गए। उन्‍होंने देखा कि न्‍याय करने के लिए परमेश्‍वर की बुद्धि राजा में निवास करती है।


ये उसके उच्‍च पदाधिकारी थे: पंचांग अधिकारी : पुरोहित सादोक का पुत्र अजर्याह;


ये सब सैनिक जो युद्ध के लिए तत्‍पर थे, हेब्रोन नगर में आए। वे पूर्ण हृदय और दृढ़ निश्‍चय के साथ दाऊद को समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र का राजा बनाना चाहते थे। शेष इस्राएली भी दाऊद को राजा बनाने के लिए पूर्ण सहमत थे।


अत: राजा सुलेमान गिबओन की पहाड़ी शिखर के आराधना-स्‍थल से लौटा, जहां मिलन-शिविर था। वह यरूशलेम गया, और इस्राएलियों पर राज्‍य करने लगा।


राजा सुलेमान ने समस्‍त इस्राएल देश पर चालीस वर्ष तक राज्‍य किया। उसकी राजधानी यरूशलेम नगर थी।


क्‍या तुम्‍हें याद नहीं है कि इस्राएल देश के राजा सुलेमान ने गैरयहूदी कौम की स्‍त्रियों के कारण पाप किया था? विश्‍व के अनेक राष्‍ट्रों में राजा सुलेमान जैसा राजा नहीं हुआ है। परमेश्‍वर भी उसको प्‍यार करता था, और उसको समस्‍त इस्राएल देश का राजा भी बनाया था। पर राजा सुलेमान को ऐसी ही विदेशी कौमों की स्‍त्रियों ने पाप में डाला था।


मैं− सभा-उपदेशक, इस्राएल देश का राजा था और यरूशलेम नगर में राज्‍य करता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों