Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 15:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 बाशा बेन-अबियाह ने, जो इस्‍साकार के कुल का था, नादाब के विरुद्ध षड्‍यन्त्र रचा। जब नादाब अपने इस्राएली सैनिकों के साथ पलिश्‍ती देश के एक नगर गिब्‍बतोन को घेरे हुए था, तब बाशा ने नादाब की हत्‍या कर दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 बाशा अहिय्याह का पुत्र था। वे इस्साकार के परिवार समूह से थे। बाशा ने राजा नादाब को मार डालने की एक योजना बनाई। यह वह समय था जब नादाब और सारा इस्राएल गिब्बतोन नगर के विरुद्ध युद्ध में लड़ रहे थे। यह एक पलिश्ती नगर था। उस स्थान पर बाशा ने नादाब को मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 नादाब सब इस्राएल समेत पलिश्तियों के देश के गिब्बतोन नगर को घेरे था। और उस्साकार के गोत्र के अहिय्याह के पुत्र बाशा ने उसके विरुद्ध राजद्रोह की गोष्ठी करके गिब्बतोन के पास उसको मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 नादाब समस्त इस्राएल समेत पलिश्तियों के देश के गिब्बतोन नगर को घेरे था। और इस्साकार के गोत्र के अहिय्याह के पुत्र बाशा ने उसके विरुद्ध राजद्रोह की गोष्‍ठी करके गिब्बतोन के पास उसको मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 इस्साखार वंश के अहीयाह के पुत्र बाशा ने नादाब के विरुद्ध साजिश रची, और बाशा ने उसे फिलिस्तीनियों की सीमा में, गिब्बथोन नामक स्थान पर, मार गिराया, क्योंकि नादाब ने सारी इस्राएली सेना लेकर गिब्बथोन को घेर रखा था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

27 नादाब सब इस्राएल समेत पलिश्तियों के देश के गिब्बतोन नगर को घेरे था। और इस्साकार के गोत्र के अहिय्याह के पुत्र बाशा ने उसके विरुद्ध राजद्रोह की गोष्ठी करके गिब्बतोन के पास उसको मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 15:27
15 क्रॉस रेफरेंस  

इसके अतिरिक्‍त प्रभु अपने लिए एक अन्‍य व्यक्‍ति को इस्राएलियों का राजा नियुक्‍त करेगा। यह राजा यारोबआम के वंश को लुप्‍त कर देगा। यह आज होगा; तो कल क्‍या होगा?


बाशा बेन-अहियाब ने, यहूदा प्रदेश के राजा आसा के राज्‍य-काल के तीसरे वर्ष में, नादाब का वध किया था। तब वह उसके स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


तब जिम्री आया। उसने एलाह पर प्रहार किया, और उसकी हत्‍या कर दी। यह घटना यहूदा प्रदेश के राजा आसा के राज्‍य-काल के सत्ताईसवें वर्ष में घटी। जिम्री एलाह के स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


यहूदा प्रदेश के राजा आसा के राज्‍य-काल के सत्ताईसवें वर्ष में जिम्री ने तिर्साह नगर में सात दिन तक राज्‍य किया। उस समय इस्राएल प्रदेश की सेना पलिश्‍ती नगर गिब्‍बतोन को घेरे हुई थी।


इस्राएली सैनिकों ने यह सुना, ‘जिम्री ने षड्‍यन्‍त्र रच कर राजा की हत्‍या कर दी।’ अत: इस्राएल प्रदेश के सैनिकों ने उसी दिन पड़ाव में सेनापति ओम्री को इस्राएल प्रदेश का राजा घोषित कर दिया।


ओम्री और उसके साथ समस्‍त इस्राएल प्रदेश के सैनिकों ने गिब्‍बतोन नगर से प्रस्‍थान किया। उन्‍होंने तिर्साह नगर को घेर लिया।


इसके अतिरिक्‍त प्रभु का वचन नबी येहू बेन-हनानी को बाशा और उसके परिवार के विरुद्ध प्राप्‍त हुआ था। उसके दो कारण थे : पहला, बाशा ने प्रभु की दृष्‍टि में दुष्‍कर्म किए थे। उसने अपने इन कार्यों से प्रभु को चिढ़ाया था। वह यारोबआम के परिवार के सदृश बन गया था। दूसरा, उसने यारोबआम के परिवार को नष्‍ट किया था।


जिम्री उसका एक उच्‍चाधिकारी था। वह आधी रथ-सेना का सेनापति था। उसने एलाह के विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा। एलाह का गृह-प्रबन्‍धक अर्सा नामक एक व्यक्‍ति था। एक दिन एलाह ने तिर्साह नगर में अर्सा के घर में शराब पी। वह बेसुध हो गया।


एक बार योआश के दरबारियों ने उसके विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा, और मिल्‍लो के भवन में उसकी हत्‍या कर दी। यह भवन सिल्‍ला की ढाल पर स्‍थित था।


उसके दो दरबारियों − योजाकर बेन-शिमआत और यहोजाबाद बेन-शोमेर − ने उस पर प्राणघातक प्रहार किया और वह मर गया। उन्‍होंने योआश को दाऊदपुर में उसके पूर्वजों के कब्रिस्‍तान में गाड़ा। योआश का पुत्र अमस्‍याह उसके स्‍थान पर राज्‍य करने लगा।


यों निम्‍शी के पौत्र और यहोशाफट के पुत्र येहू ने यहोराम के विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा। (इस समय यहोराम अपनी समस्‍त इस्राएली सेना के साथ सीरिया के राजा हजाएल से रामोत-गिलआद नगर की रक्षा कर रहा था।


सीरिया के सैनिक राजा योआश को बहुत घायल करके लौट गए। योआश के दरबारी पुरोहित यहोयादा के पुत्र के खून का बदला योआश से लेना चाहते थे। अत: उन्‍होंने उसके विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा, और जब वह पलंग पर लेटा हुआ था तब उसकी हत्‍या कर दी। राजा योआश मर गया। उसको दाऊदपुर में गाड़ा गया, किन्‍तु उसके शव को राजाओं के कब्रिस्‍तान में नहीं दफनाया गया।


एलतकेह, गिब्‍बातोन, बअलात,


उन्‍हें दान कुल के ये नगर दिए गए: एलतके, गिब्‍तोन,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों