Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 राजाओं 13:33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 इस घटना के पश्‍चात् भी यारोबआम अपने बुरे मार्ग से नहीं लौटा। उसने सामान्‍य लोगों के मध्‍य से व्यक्‍तियों को चुना, और उनको पहाड़ी शिखर की वेदियों के पुरोहित नियुक्‍त कर दिया। जो व्यक्‍ति पुरोहित-कार्य के लिए स्‍वयं को प्रस्‍तुत करता था, वह उसको पहाड़ी शिखर की वेदी का पुरोहित नियुक्‍त कर देता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 राजा यारोबाम ने अपने को नहीं बदला। वह पाप कर्म करता रहा। वह विभिन्न परिवार समूहों से लोगों को याजक बनने के लिये चुनता रहा। वे याजक उच्च स्थानों पर सेवा करते थे। जो कोई याजक होना चाहता था याजक बन जाने दिया जाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 इसके बाद यारोबाम अपनी बुरी चाल से न फिरा। उसने फिर सब प्रकार के लोगो में से ऊंचे स्थानों के याजक बनाए, वरन जो कोई चाहता था, उसका संस्कार करके, वह उसको ऊंचे स्थानों का याजक होने को ठहरा देता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 इसके बाद यारोबाम अपनी बुरी चाल से न फिरा। उसने फिर सब प्रकार के लोगों में से ऊँचे स्थानों के याजक बनाए, वरन् जो कोई चाहता था, उसका संस्कार करके, वह उसको ऊँचे स्थानों का याजक होने को ठहरा देता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 यह सब होने पर भी यरोबोअम अपने गलत कामों से न फिरा. उसने पूजा की जगहों के लिए अपनी सारी प्रजा में से पुरोहित चुने. जो कोई भी पुरोहित का पद चाहता था, वह उसे पूजा की जगहों के पुरोहित होने के लिए अभिषिक्त कर देता था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

33 इसके बाद यारोबाम अपनी बुरी चाल से न फिरा। उसने फिर सब प्रकार के लोगों में से ऊँचे स्थानों के याजक बनाए, वरन् जो कोई चाहता था, उसका संस्कार करके, वह उसको ऊँचे स्थानों का याजक होने को ठहरा देता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 13:33
21 क्रॉस रेफरेंस  

उसने वही कार्य किया, जो प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था। उसने अपने पिता के आचरण का अनुसरण किया। उसने भी इस्राएल प्रदेश की जनता से पाप कराया, जैसा उसके पिता ने कराया था।


किन्‍तु जैसे यारोबआम बेन-नबाट ने इस्राएली जनता से पाप करवाया था, वैसे येहू ने भी करवाया था। वह पाप-मार्ग पर चलता रहा। बेत-एल नगर और दान नगर में सोने के बछड़े की मूर्तियां प्रतिष्‍ठित रहीं।


यारोबआम ने पहाड़ी शिखरों पर वेदियां बनाईं और उनमें बछड़ों और बकरों की मूर्तियां प्रतिष्‍ठित कीं। इन मूर्तियों की सेवा-पूजा करने के लिए उसने अपने ही पुरोहित नियुक्‍त किए।


तुमने अपने मध्‍य में से प्रभु के पुरोहितों को हारून के वंशजों और लेवी वंशीय उप-पुरोहितों को निकाल दिया, और उनके स्‍थान पर मनमाने पुरोहित नियुक्‍त कर लिए, जैसे अन्‍य जातियां करती हैं। जो भी आदमी पुरोहित बनने के लिए एक बैल और सात मेढ़े लेकर तुम्‍हारे पास आता है, तुम उसका अभिषेक कर देते हो, और वह बछड़े की मूर्तियों का पुरोहित बन जाता है, जो ईश्‍वर नहीं है!


बल्‍कि अपने पिता के परमेश्‍वर का खोजी बना। उसने इस्राएल प्रदेश की जनता के समान नहीं, किन्‍तु परमेश्‍वर की आज्ञाओं के अनुरूप आचरण किया।


अपने संकट के दिनों में यही राजा आहाज प्रभु के प्रति और अधिक विश्‍वासघात करने लगा।


जब परमेश्‍वर ने उन्‍हें मारा, तब उन्‍होंने उसकी खोज की, और पश्‍चात्ताप कर उसको ढूंढ़ने लगे।


तू ये वस्‍त्र अपने भाई हारून, और उसके साथ उसके पुत्रों को पहनाना। तत्‍पश्‍चात् उनका अभ्‍यंजन करना। उन्‍हें पुरोहित-पद पर अभिषिक्‍त करना। उन्‍हें पवित्र करना कि वे मेरे लिए पुरोहित का कार्य करें।


चाहे तू मूर्ख को अनाज की तरह ओखली में डालकर मूसल से क्‍यों न कूटे, उसकी मूर्खता नहीं जाने की!


और जो बर्तन उसने बनाया, वह उसके हाथ से बिगड़ गया। तब उसने उसी मिट्टी से दूसरा बर्तन, जो उस को अपनी आंखों में उचित लगा, बना लिया।


‘हे प्रभु, क्‍या तू सच्‍चाई को नहीं देखता? देख, तूने उनको मारा, किन्‍तु उन्‍हें पीड़ा का अनुभव ही नहीं हुआ! तूने उनका संहार किया, फिर भी उन्‍होंने इससे पाठ नहीं सीखा! उन्‍होंने अपना हृदय चट्टान से अधिक कठोर बना लिया, उन्‍होंने पश्‍चात्ताप करने से इन्‍कार कर दिया।’


देखो, प्रभु के आदेश से ऊंचे भवन ध्‍वस्‍त हो जाते हैं, और छोटे मकान टुकड़े-टुकड़े।


बेत-एल की वेदी के पुरोहित अमस्‍याह ने राजा यारोबआम के पास यह सन्‍देश भेजा, ‘आमोस आपके विरुद्ध इस्राएल प्रदेश के लोगों में षड्‍यन्‍त्र रच रहा है। अब देश उसके शब्‍दों को और अधिक नहीं सह सकता।


जब शिविर का प्रस्‍थान होगा तब लेवीय ही उसको उखाड़ेंगे। जब शिविर को खड़ा किया जाएगा तब वे उसको खड़ा करेंगे। जो व्यक्‍ति लेवी कुल का नहीं है, यदि वह उसके निकट आएगा, उसको मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा।


जिस व्यक्‍ति को मैं चुनूंगा, उसकी लाठी में अंकुर निकल आएंगे। इस प्रकार मैं इस्राएलियों की बक-बक, जिसे वे तुम्‍हारे विरुद्ध करते हैं, अपने ऊपर से दूर करूंगा।’


तू हारून और उसके पुत्रों को नियुक्‍त करना, और वे अपनी पुरोहिताई का दायित्‍व संभालेंगे। परन्‍तु यदि कोई अपुरोहित व्यक्‍ति शिविर में सेवा-कार्य के लिए आएगा तो उसको मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा।’


किन्‍तु पापी और धूर्त लोग दूसरों को और अपने को धोखा देते हुए बदतर होते जायेंगे।


मीकाह ने लेवी कुल के युवक को पुरोहित के पद पर प्रतिष्‍ठित किया। युवक उसका पुरोहित हो गया। वह मीकाह के घर में रहने लगा।


मीकाह के घर में एक देव-स्‍थान था। उसने एपोद और गृह-देवता की मूर्तियाँ बनाईं, और अपने एक पुत्र को पुरोहित-पद पर प्रतिष्‍ठित कर दिया। पुत्र उसका पुरोहित हो गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों